Haryana News: हरियाणा भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ हाल ही में हुए निकाय चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन से बेहद खुश हैं. ओम धनखड़ का कहना है कि 19 जून को जिन 46 नगर पालिकाओं के लिए मतदान हुआ था, उनमें से 22 शहरों में नगर निकाय प्रमुखों के लिए भाजपा उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. जबकि हमारे सहयोगी जजपा ने तीन नगर पालिकाओं में जीत हासिल की है.
दरअसल भाजपा द्वारा जीते गए 22 नगर पालिकाओं के अलावा पार्टी समर्थित उम्मीदवारों ने भुना, महम और सफीदों नगर निकायों में भी जीत हासिल की है. 46 नगर पालिकाओं में से भाजपा ने 34 नगर निकायों के प्रमुख के लिए पार्टी के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ा है. जबकि पार्टी समर्थित उम्मीदवारों ने चार नगर पालिकाओं में चुनाव लड़ा, बाकी आठ नगर पालिकाओं को हमारी सहयोगी जेजेपी के लिए छोड़ दिया गया. 38 नगर पालिकाओं में हमारे नगर निकाय के प्रमुख उम्मीदवारों ने कुल मतदान का 47% वोट हासिल किया है.
आगे उन्होंने कहा भाजपा ने कोरोना महामारी जैसी चुनौतियों के बावजूद मेवात, झज्जर, सोनीपत, जींद, कैथल और दादरी नगर निकाय में अपना वोट बढ़ाया है. जो लोग खुद को इलाके का ठेकेदार समझते थे, उनका प्रभाव कम हो गया है. क्योंकि हमने विकास कामों को करना जारी रखा जबकि हमारे विरोधी एक-दूसरे की टांग खींचने में लगे रहे. अब हरियाणा समेत पूरे देश में कांग्रेस का जहाज डूब रहा है.
ये भी पढ़ें: