BJP 3 Day Training Camp: हरियाणा में 2024 में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सत्ताधारी बीजेपी अभी से चुनाव की तौयारियों में जुट गई है. राज्य में तीसरी बार सत्ता पर काबिज होने के लिए बीजेपी की राज्य इकाई ने फरीदाबाद में अपने तीन दिवसीय प्रशिक्षण सत्र की शुरुआत की. प्रशिक्षण सत्र में मौजूदा और पूर्व सांसद, विधायक और जिला अध्यक्षों सहित करीब 350 नेता इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. जिसके दौरान पार्टी आगामी पंचायत चुनावों के लिए अपनी रणनीति तैयार करेगी.
2024 चुनाव अकेले लड़ सकती है बीजेपी
प्रशिक्षण सत्र में पार्टी सार्वजनिक-कनेक्ट कार्यक्रमों पर चर्चा करेगी, इसके अलावा जनता तक पहुंचने के तरीकों पर चर्चा, विभिन्न समुदायों तक पहुंचने के तरीके और उन्हें राज्य सरकार की नीतियों और दृष्टिकोण से अवगत करवाया जाएगा. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, उम्मीद है कि बीजेपी 2024 में सभी 10 लोकसभा और 90 विधानसभा सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. हालांकि, पार्टी नेताओं का कहना है कि बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार को पूरा करेगी और फिर आगे की कार्रवाई पर फैसला करेगी.
Karnal News: करनाल में खौफनाक हादसा, करंट लगने से 14 साल के बच्चे की गई जान
हमारी टैगलाइन 'सीखना जारी है'
वहीं राज्य बीजेपी के प्रमुख ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा, "हमारी टैगलाइन 'सीखना जारी है'. हमारी विचारधारा यह है कि पार्टी व्यक्ति से ऊपर है और राष्ट्र पार्टी से ऊपर है." जबकि हरियाणा के पूर्व बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा, "हम राष्ट्रीय, राज्य, जिला और मंडल स्तर पर इस तरह के प्रशिक्षण सत्र आयोजित करते रहे हैं. इसमें कई वक्ता पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अपना दृष्टिकोण साझा करेंगे." हरियाणा के गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने कहा, "बीजेपी समय-समय पर पार्टी कार्यकर्ताओं को पार्टी की विचारधारा और दूरदर्शिता के बारे में जागरूक करने के लिए इस तरह के प्रशिक्षण सत्र आयोजित करती रही है. यह सत्र पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए एक तरह का रिफ्रेशर कोर्स है."
सीएम ने गिनवाईं उपलब्धियां
प्रक्षिक्षण सत्र के पहले दिन नेताओं को संबोधित करते हुए, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "2014 में हरियाणा में सरकार बनने के बाद से, बीजेपी लगातार जन कल्याण के लिए काम कर रही है." पिछले सात वर्षों से अधिक समय के दौरान अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए, खट्टर ने कहा, भर्ती में खार्ची-पर्ची प्रणाली को हटा दिया गया है. अब केवल योग्य उम्मीदवारों को ही योग्यता के आधार पर नौकरी मिलती है. हमने भर्तियों में साक्षात्कार की प्रथा को समाप्त कर मिशन मेरिट की शुरुआत की. कोर्ट ने हमारे कार्यकाल में एक भी सरकारी भर्ती रद्द नहीं की है. उन्होंने कहा, इनकी सरकार पारदर्शिता से काम कर रही है.