Haryana Board Result: हरियाणा बोर्ड का रिजल्ट कल जारी कर दिया गया है. इस बार भी हर बार की तरह लड़कियों ने बाजी मार ली है. इस बार बारहवीं कक्षा में बाबा श्रवण नाथ सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पिहोवा की छात्रा साक्षी ने हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड की बारहवीं कक्षा की परीक्षा में कॉमर्स विषय से राज्य में दूसरा स्थान हासिल किया है. 


साक्षी के पिता करते हैं आटा चक्की का काम


साक्षी के पिता राम सिंह आटा की चक्की चलाते हैं. उनका कहना है कि साक्षी देर रात तक पढ़ाई करती थी. उसकी मेहनत सफल हुई हम सब उसकी सफलता से खुश हैं. उसने हम सभी को गौरवान्वित किया है और हम जानते हैं कि वह भविष्य में और भी अच्छा करेगी. हमारा आशीर्वाद हमेशा उनके साथ है.





साल 2021 की हरियाणा बोर्ड 12वीं की परीक्षा में कुल 80.34% छात्र पास हुए थे. इस परीक्षा में मनीषा ने 500 में से 499 मार्क्स हासिल कर ओवरऑल टॉप किया था. इसके साथ ही, बारहवीं की स्टूडेंट्स मनीषा आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप किया है.



ये भी पढ़ें-


Punjab: 'अग्निपथ' भर्ती योजना पर बरसे कैप्टन अमरिंदर सिंह, कहा- यह अलग-अलग रेजीमेंट्स के लिए मौत की घंटी जैसा


Punjab To IGI Airport: पंजाब से IGI एयरपोर्ट के लिए आज से मिलेंगी लग्जरी बसें, मान-केजरीवाल दिखाएंगे हरी झंडी