Haryana Board BSEB Class 10 Certificate To Release Tomorrow: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा (Board Of School Education, Haryana) द्वारा कल यानी 25 अगस्त 2022 दिन गुरुवार को दसवीं के सर्टिफिकेट (Haryana Board Class 10 Certificate) जारी रिलीज किए जाएंगे. बीएसईएच सर्टिफिकेट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट, कंपार्टमेंट और हरियाणा बोर्ड दसवीं की परीक्षा 2022 में फेल होने वाले छात्रों के कार्ड सब कुछ कल जारी करेगा. ये सर्टिफिकेट (BSEH Class 10 Certificate) राज्य के डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर्स (DEO) के दफ्तर में उपलब्ध होंगे जहां से स्कूल हेड इन्हें कलेक्ट कर सकते हैं.


इस बाबत सूचना दी जा चुकी है –


हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ जगबीर सिंह और हरियाणा बोर्ड एचबीएसई के सचिव श्री कृष्ण कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के सभी माध्यमिक विद्यालयों, गुरुकुलों के प्रमुखों को प्रमाण पत्र / प्रवास प्रमाण पत्र, स्कूलों के छात्रों के कंपार्टमेंट / फेल कार्ड जारी करने की तिथि के बारे में सूचित किया गया है. साथ ही स्कूल हेड्स को इस संबंध में एसएमएस भी भेज दिया गया है.


इस समय कलेक्ट कर लें सर्टिफिकेट –


स्कूल हेड्स को सूचित किया गया है कि वे 25 अगस्त को सुबह 11 से शाम 5 के बीच और 26 अगस्त को सुबह 9  शाम 4 बजे के बीच संबंधित डीईओ ऑफिस से सर्टिफिकेट कलेक्ट कर सकते हैं. भिवानी जिले के अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र बोर्ड मुख्यालय स्थित शिक्षक भवन में बांटे जाएंगे.


अगर खुद नहीं कर सकते सर्टिफिकेट कलेक्ट –


अगर स्कूल हेड अपने स्कूल के प्रमाण पत्र लेने में असमर्थ हैं तो वे अपने स्कूल के किसी भी शिक्षक को प्रमाण पत्र लेने के लिए अधिकृत कर सकते हैं. ऑथरइज्ड टीचर को अपने साथ ऑथराइजेशन लेटर लाना होगा वरना उन्हें सर्टिफिकेट नहीं दिए जाएंगे.


यह भी पढ़ें:


CGBSE 10th 12th Supplementary Results 2022: छत्तीसगढ़ बोर्ड ने जारी किया 10वीं और 12वीं का सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट, यहां दिए डायरेक्ट लिंक से करें चेक


Haryana Board 10th 12th Exam 2023: हरियाणा बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख घोषित, जानें डिटेल्स 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI