Haryana Board Compartment Exam 2022: हरियाणा बोर्ड दसवीं और बारहवीं की कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीख घोषित, इस डेट पर होगा एग्जाम
Haryana Board 10th 12th Supplementary Exams 2022: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा ने क्लास दसवीं और बारहवीं की कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीखें जारी कर दी हैं. इस सिंग्ल डेट पर होगा एग्जाम.
Haryana Board BSEH Class 10th & 12th Compartment Exams 2022 Date Declared: हरियाणा बोर्ड (Haryana Board) दसवीं और बारहवीं (BSEH Class 10th & 12th Exams 2022) के छात्रों के लिए बोर्ड (BSEH) द्वारा कंपार्टमेंट या पूरक परीक्षा की तारीख (BSEH Class 10th & 12th Compartment Exams 2022) जारी कर दी गई है. वे कैंडिडेट्स जो बीएसईएच की इस बार की सप्लीमेंट्री परीक्षा (BSEH 10th & 12th Supplementary Exams 2022) दे रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट से शेड्यूल चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (Board of School Education Haryana) की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – bseh.org.in
इन क्लासेस के लिए जारी हुई डेटशीट -
ये भी जान लें कि बोर्ड (BSEH Class 10th, 12th Open School Supplementary Exam Dates 2022) ने सेकेंडरी एग्जाम, सीनियर सेकेंडरी एग्जाम और ओपेन स्कूल एग्जाम्स तीनों की क्लास दसवीं और बारहवीं की डेटशीट जारी कर दी है.
परीक्षा पास करने का एक और मौका –
वे छात्र जो इस बार की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा पास नहीं कर पाए वे अब पूरक परीक्षा के माध्यम से अधिकतम दो विषयों को पास करने के लिए ये एग्जाम देंगे. परीक्षा एक ही दिन में दो शिफ्टों में आयोजित होगी. इसके लिए तारीख तय हुई है 28 जुलाई 2022.
किस क्लास के लिए कब एग्जाम –
सेकेंडरी और ओपेन स्कूल के क्लास दसवीं के छात्रों के लिए परीक्षा का आयोजन सुबह की शिफ्ट में दस बजे से साढ़े बारह बजे के बीच किया जाएगा. वहीं सीनियर सेकेंडरी स्कूल और ओपेन स्कूल की क्लास बारहवीं की परीक्षा का आयोजन दोपहर में दो बजे से शाम साढ़े चार बजे की बीच किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: