Haryana Board 10th, 12th Compartment Result 2022: हरियाणा बोर्ड दसवीं और बारहवीं की कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट घोषित, इतने छात्रों ने पास किया एग्जाम
HBSE Class 10th & 12th Compartment Exam Result 2022: हरियाणा बोर्ड, क्लास दसवीं और बारहवीं की पूरक परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. इस वेबसाइट से इन आसान स्टेप्स से करें चेक.
Haryana Board HBSE Class 10th & 12th Compartment Exam Result 2022 Declared: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा (Board Of School Education, Haryana) ने क्लास दसवीं और बारहवीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे (Haryana Board Class 10th & 12th Compartment Exam Result 2022) जारी कर दिए हैं. ये नतीजे रेग्यूलर और प्राइवेट दोनों तरह के कैंडिडेट्स के लिए जारी हुए हैं. हरियाणा बोर्ड (Haryana Board) दसवीं और बारहवीं में इस बार जो कैंडिडेट्स एक विषय में परीक्षा पास नहीं कर पाए थे उनके लिए पूरक परीक्षा का आयोजन किया गया था. एग्जाम 31 जुलाई को आयोजित हुआ था, जिसके नतीजे अब घोषित हुए हैं. रिजल्ट देखने के लिए हरियाणा बोर्ड की ऑफीशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
इन आसान स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट –
- रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी bseh.org.in पर.
- यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर सेंकडरी/ सीनिर सेकेंडरी एग्जामिनेशन जुलाई रिजल्ट 2022 दिया हो.
- अब जो नई विंडो खुले उस पर अपने डिटेल्स डालें.
- इतना करके सबमिट कर दें और आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इस डाउनलोड कर लें और चाहें तो एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
ऐसे रहे इस बार के नतीजे –
इस बार कुल 32812 कैंडिडेट्स ने हरियाणा बोर्ड सेकेंडरी कंपार्टमेंट परीक्षा दी. इनका कुल पास प्रतिशत 62.89% रहा. वहीं सीनियर सेकेंडरी का कुल पास प्रतिशत 63.78 प्रतिशत रहा. हरियाणा बोर्ड 10वीं, 12वीं की वन डे ओपन स्कूल परीक्षा में, कक्षा 10 में पास प्रतिशत 70.40 परसेंट और कक्षा 12 में 67.49 परसेंट रहा.
इस साल, एचबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा 2022 (अकादमिक / ओपन स्कूल) में कुल 65,389 छात्र शामिल हुए. इनमें से 40,837 लड़के और 24,552 लड़कियां थी. परीक्षा राज्य भर के 126 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI