BSEH Haryana Board Class 10th & 12th Re-Appear Exam Schedule 2022 Released: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा भिवानी (Board Of School Education, Haryana Bhiwani) ने क्लास दसवीं और बारहवीं की री-अपीयर परीक्षा (BSEH Class 10th 12th Re-Appear Exam 2022) की तारीखें साफ कर दी हैं. बोर्ड द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर शेड्यूल साफ कर दिया गया है. हरियाणा बोर्ड के दसवीं और बारहवीं के छात्र जो इम्प्रूवमेंट, एडिशनल और री-अपीयर परीक्षा (Haryana Board Class 10th 12th Re-Appear Exam 2022 Dates) दे रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट से परीक्षा का शेड्यूल चेक कर सकते हैं.


इस तारीख से शुरू होंगे एग्जाम -
बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन द्वारा जारी नोटिस में दी जानकारी के अनुसार सीनियर और सीनियर सेकेंडरी री-अपीयर एग्जाम 29 सितंबर 2022 से आयोजित किए जाएंगे. 29 सितंबर से शुरू होने के बाद एग्जाम 17 अक्टूबर 2022 तक चलेंगे. जहां तक परीक्षा की टाइमिंग की बात है तो एग्जाम दोपहर में दो बजे शुरू होगा और शाम को साढ़े चार बजे खत्म होगा.


डेटशीट देखने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें –



  • हरियाणा बोर्ड दसवीं और बारहवीं की री-अपीयर एग्जाम की डेटशीट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी bseh.org.in पर.

  • यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा - “ Date Sheet Secondary/Sr.Secondary (Academic/HOS) Examination September-2022 Date Sheet Secondary/Sr.Secondary (Academic/HOS) Examination September-2022”. इस पर क्लिक करें.

  • इस पर क्लिक करते ही रीअपीयर एग्जाम की डेटशीट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी.

  • यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो भविष्य के लिए एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं.

  • परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार के ताजा अपडेट को पाने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.


नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


Delhi University Admissions 2022: डीयू के अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए आज खुलेगा पोर्टल, इन तीन स्टेप्स में होंगे दाखिले


UP Lekhpal Bharti 2022: यूपी में जल्द भरे जाएंगे लेखपाल के 4 हजार से अधिक पद, सभी मंडलों से मांगा गया ब्यौरा 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI