Haryana Board Class 12th Cancelled Exams 2022: हरियाणा स्कूल एजुकेशन बोर्ड (Haryana School Education Board) द्वारा 12वीं की कैंसिल परीक्षाएं (Haryana Class 12 Cancelled Exams 2022) कल यानी 28 अप्रैल 2022 दिन गुरुवार (Haryana Board Class 12th Cancelled Exams) को आयोजित की जाएंगी. ये एग्जाम वो हैं जो पहले किसी न किसी वजह से कैंसिल किए गए थे. परीक्षाओं (BSEH Class 12 Cancelled Exams 2022) की टाइमिंग रहेगी दोपहर 12.30 बजे से लेकर शाम 3 बजे तक की. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन परीक्षाओं में पांच हजार से अधिक छात्र भाग लेंगे.
ये छात्र भी दे सकेंगे एग्जाम –
इस बारे में बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि कल आयोजित होने वाली परीक्षाओं में वे कैंडिडेट्स भी भाग ले सकेंगे जो खेल प्रतियोगिता में शामिल होने के कारण परीक्षा में अनुपस्थित थे. नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर आयोजित होने वाली इन खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले कैंडिडेट्स भी कल परीक्षा दे सकेंगे.
पकड़े गए नकल के कई मामले –
ये भी जान लें कि बोर्ड परीक्षाओं में नकल के कई मामले पकड़े जा रहे हैं. 12वीं की परीक्षाओं में उड़नदस्तों द्वारा नकल के कुल 25 मामले दर्ज किए गए. इनमें से खुद बोर्ड के सेक्रेटरी कृष्ण कुमार के उड़नदस्ते ने जींद के एग्जाम सेंटर्स से नकल के तीन मामले पकड़े. यही नहीं संयुक्त सचिव के उड़नदस्ते ने सोनीपत के एग्जाम सेंटर्स पर नकल के दो मामले दर्ज किए.
कल आयोजित होने वाली परीक्षा में भी सख्ती बरती जाएगी और अगर कोई छात्र नकल करने की कोशिश करता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा. उड़नदस्ते किसी भी समय कक्ष के निरीक्षण के लिए पहुंच सकते हैं.
यह भी पढ़ें: