Haryana Board Compartment Exams 2022: हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के एडमिट कार्ड इस तारीख को होंगे जारी, यहां पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
BSEH Compartment Exams 2022: हरियाणा बोर्ड दसवीं और बारहवीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे. इन तारीखों पर आयोजित होगा एग्जाम.
BSEH Haryana Board Class 10th & 12th Compartment Exam Admit Card 2022: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा (BSEH) द्वारा जल्द ही हरियाणा बोर्ड दसवीं और बारहवीं के कंपार्टमेंट परीक्षा (BSEH Class 10th & 12th Compartment Exam) के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. बोर्ड द्वारा दी जानकारी के मुताबिक एडमिट कार्ड (Haryana Board Class 10th & 12th Compartment Exam Admit Cards 2022) 21 जुलाई 2022 के दिन रिलीज होंगे. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने हरियाणा बोर्ड क्लास दसवीं और बारहवीं की कंपार्टमेंट/एडिशनल/इम्प्रूवमेंट परीक्षा के लिए आवेदन किया हो, वे रिलीज होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
इस वेबसाइट पर रिलीज होंगे एडमिट कार्ड –
बीएसईएच दसवीं और बारहवीं परीक्षा के एडमिट कार्ड (BSEH Haryana Board Class 10th & 12th Compartment Exam Admit Card) डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को हरियाणा बोर्ड की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – bseh.org.in
इन तारीखों पर होगी परीक्षा –
बीएसईएच कंपार्टमेंट एग्जाम की तारीखें इस प्रकार हैं. दसवीं और बारहवीं दोनों के थ्योरी पेपर 31 जुलाई को आयोजित होंगे. क्लास दस का पेपर सुबह दस से साढ़े बारह बजे के बीच आयोजित होगी. वहीं क्लास बारह का पेपर दोपहर में दो बजे से शाम साढ़े चार बजे के बीच आयोजित किया जाएगा. परीक्षा के लिए जाने से पहले कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड जरूर डाउनलोड कर लें.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड –
- रिलीज होने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी bseh.org.in पर.
- यहां होमपेज पर लिंक दिया होगा – BSEH Compartment Exams 2022 Admit Card Link. इस पर क्लिक करें.
- अब अपने लॉगिन डिटेल्स डालें और सबमिट कर दें.
- आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इस डाउनलोड कर लें और चाहें तो एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI