(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haryana Board Exam: नूंह में बोर्ड परीक्षा में नकल पर घिरी खट्टर सरकार, दीपेंद्र हुड्डा बोले- 'देश को शर्मसार कर दिया'
Haryana Board Exam 2024: नूंह के तावडू से 10वीं बोर्ड की परीक्षा के दौरान नकलचियों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसको लेकर BJP-JJP की गठबंधन सरकार को घेरा जा रहा है.
Haryana News: हरियाणा में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं. इस दौरान बुधवार को नूंह जिले के तावडू में एक अलग ही नजारा देखने को मिला. बुधवार को 10 बोर्ड की परीक्षा शुरू होने के तुरन्त बाद फोटो खींचकर पेपर आउट कर दिया गया. स्कूल की बिल्डिंग की छतों पर चढ़कर नकलची नकल करवाते नजर आए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसको लेकर विपक्ष खट्टर सरकार को घेर रहा है. कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा की भी मामले को लेकर प्रतिक्रिया आई है.
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि नकल की ऐसी शर्मनाक तस्वीरें वर्ष 2015 में बिहार से आई थीं, जिसके चलते दुनियाभर में थू-थू हुई थी. आज हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड परीक्षा के एक सेंटर से आई वैसी ही तस्वीरों ने एक बार फिर से देश को शर्मसार कर दिया है और इससे राज्य की छवि को भी गहरा धक्का लगा है.
‘प्रदेश नकल माफिया की गिरफ्त में’
कांग्रेस नेता ने आगे लिखा कि इससे पहले सोनीपत में हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा का पेपर लीक होने की खबर आई थी. यानी प्रदेश पूरी तरह से नकल माफिया, भर्ती माफिया, पेपर लीक माफियाओं की गिरफ्त में है. जाहिर है बिना सत्ता शीर्ष के संरक्षण के ऐसा संभव नहीं है. युवाओं का भविष्य खराब करने वाली ये व्यवस्था BJP-JJP के भ्रष्टाचार के कारण ही फल-फूल रही है. जब तक इन भ्रष्टाचारियों की कमर नहीं टूटेगी तब तक प्रदेश में नकल, पेपर लीक भर्ती माफिया हावी रहेंगे. प्रदेश में चुनाव के बाद कांग्रेस सरकार इस भ्रष्टतंत्र को जड़ से खत्म करेगी.
रणदीप सुरेजावाला की भी आई प्रतिक्रिया
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरेजावाला की भी नकल मामले को लेकर प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि नक्ल का व्यापार, कहां है भाजपा-जजपा सरकार. बदलते हरियाणा की तस्वीर.
यह भी पढ़ें: Nafe Singh Rathee: नफे सिंह राठी हत्याकांड की अब CBI करेगी जांच, दो शूटरों की हो चुकी है गिरफ्तारी