Haryana Class 10th, 12th & Open School Exam Admit Cards Released: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा (Board of School Education, Haryana) ने क्लास दस, बारह और ओपेने स्कूल एग्जाम के एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इस बार हरियाणा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं (Haryana Board Class 10th & 12th Exams 2022) दे रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट से प्रवेश-पत्र (BSEH Admit Cards 2022) डाउनलोड कर सकते हैं. ये प्रवेश-पत्र दसवीं, बारहवीं और ओपेन स्कूल (BSEH Class 10th,12, Open School Exam Admit Cards) परीक्षा के हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – bsesh.org.in


कराना है कोई बदलाव तो देना होगा इतना शुल्क–


हरियाणा बोर्ड के एडमिट कार्ड्स में अगर कैंडिडे्टस को कोई चेंज कराना है जैसे नाम, हस्ताक्षर या फोटोग्राफ में तो वे इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. बदलाव के लिए कैंडिडेट्स को तय शुल्क 300 रुपए भी देना होगा. ये भी जान लें कि किसी भी प्रकार के चेंज के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 24 मार्च 2022 है.


ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड–



  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी bseh.org.in पर.

  • यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा -BSEH Admit Card 2022. इस पर क्लिक करें.

  • इतना करने पर एक नई विंडो खुलेगी जिस पर आपको अपने लॉगिन डिटेल्स डालने होंगे.

  • डिटेल्स डालकर सबमिट करें. इतना करते ही आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो एक प्रिंट भी निकालकर रख सकते हैं.

  • हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 30 मार्च से शुरू होंगी और 27 अप्रैल को खत्म होंगी.

  • इस डायरेक्ट लिंक से भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


Bihar Government Job: बिहार में हेड मास्टर के  पदों पर चल रही है भर्ती, 6 हजार पदों के लिए आवेदन के बचे हैं इतने दिन 


Uttarakhand Job Alert: उत्तराखंड के इस विभाग में महिलाओं के लिए निकली बंपर भर्ती, जानें - कब से शुरू होंगे आवेदन