Haryana Board Class 12th Exams 2022 To Begin Today: हरियाणा बोर्ड (Haryana Board Exams 2022) बारहवीं के एग्जाम (Haryana Board Class 12th Exams 2022) आज से शुरू हो जाएंगे. हरियाणा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (HBSE Board Exams 2022) ने परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली है. एग्जाम में नकल रोकने के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं. आज से शुरू हुईं परीक्षाएं 17 अप्रैल तक चलेंगी. कल से हरियाणा बोर्ड दसवीं की परीक्षाएं (Haryana Board Class 10th Exams 2022) भी शुरू हो जाएंगी. हरियाणा बोर्ड परीक्षाएं 2022 (Haryana Board Exams) देने से पहले परीक्षा से संबंधित ये जरूरी दिशा-निर्देश जरूर पढ़ लें उसके बाद ही पेपर देने जाएं.


इन नियमों के बीच होगी परीक्षा –



  • परीक्षा से आधे घंटे पहले छात्रों को सेंटर पहुंचना है. एग्जाम 12.30 बजे से तीन बजे के बीच आयोजित होगा. सभी छात्र 12 बजे तक सेंटर पहुंच जाएं.

  • परीक्षा हॉल में एंट्री के लिए एडमिट कार्ड के साथ ही स्टूडेंट्स को अपना आधार कार्ड या स्कूल आईकार्ड दिखाना होगा.

  • एग्जाम हॉल में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक आइटम ले जाने की मनाही है.

  • जो छात्र परीक्षा देने जा रहे हैं, उन्हें वैक्सीन लगी हो ये जरूरी है. इसके बावजूद कोरोना नियमों का पालन करें.

  • सेनिटाइजर और मास्क के इस्तेमाल के साथ ही सामाजिक दूरी का भी ध्यान रखें.

  • ये भी जान लें कि एग्जाम में एमसीक्यू और सब्जेक्टिव दोनों से बराबर अंकों के प्रश्न आएंगे.

  • परीक्षा के दौरान सेंटर के बाहर धारा 144 लागू रहेगी. इस बीच कहीं कोई फोटो स्टेट की दुकान नहीं खोली जा सकेगी.

  • बोर्ड एग्जाम में नकल रोकने और किसी भी शरारती तत्व से निपटने के लिए पुलिस, एसटीएफ और आरएएफ मौजूद रहेगी.


यह भी पढ़ें:


Bihar Head Master Bharti: बिहार में निकले हेड मास्टर के 6 हजार से ऊपर पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, अब इस डेट तक करें अप्लाई 


UP Job Alert: BLW वाराणसी में अपरेंटिस के पदों पर निकली भर्ती, भरे जाएंगे तीन सौ से ज्यादा पद, ये है लास्ट डेट