(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haryana Board 10th-12th Exam 2023: इस महीने जारी हो सकती है 10वीं-12वीं परीक्षा की डेट शीट, नकल पर नकेल कसने की पूरी तैयारी
Haryana News: हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी की 2023 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए जनवरी में डेट शीट जारी की जा सकती है. परीक्षा केन्द्रों के लिए स्कूलों के आवेदन 5 जनवरी से शुरू हो चुके है.
Haryana News: हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी के द्वारा हर साल 9वीं, 10वीं, 11वीं बोर्ड और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं (Board Exam) आयोजित करवाई जाती है और इनका रिजल्ट भी हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा ही घोषित किया जाता है. इस साल एचबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं मार्च 2023 में आयोजित की जाएगी. सैकेण्डरी और सीनियर सैकेण्डरी वार्षिक परीक्षा के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने पहले ही परीक्षा केन्द्रों के लिए 13 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन भरने के निर्देश दिए हैं.
परीक्षा केन्द्रों के लिए शुरू हो चुके है आवेदन
परीक्षा केन्द्रों के लिए आवेदन 5 जनवरी से शुरू हो चुके है. इस लिए बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक पर भी परीक्षा केन्द्र का ऑप्शन भरा जा सकता है. परीक्षा केन्द्रों के लिए ग्रामीण-शहरी पांच ऑप्शन भरे जा सकते है. इसके अलावा स्कूलों द्वारा भरी गई स्टॉफ की जानकारी में यदि किसी अध्यापक का तबादला हुआ हो या फिर सेवानिवृत हुआ हो या उसने मोबाइल नंबर बदला हो उस इन सबकी जानकारी भी 13 जनवरी तक ही ठीक की जा सकती है. दसवीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए इस बार निजी स्कूलों को भी केंद्र बनाया जाएगा. इसके लिए बोर्ड ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. वही नकल रहित परीक्षा हो इसके लिए हर संभव तैयारियां की जा रही हैं.
जनवरी में जारी हो सकती है सैकेण्डरी और सीनियर सैकेण्डरी की डेट शीट
वही आपको बता दें कि सभी बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन ऑफलाइन माध्यम से ही किया जाएगा. प्रैक्टिकल परीक्षा मार्च 2023 में छात्रों के संबंधित स्कूलों में ही आयोजित की जाएगी. सैकेण्डरी और सीनियर सैकेण्डरी वार्षिक परीक्षा की डेट शीट इस महीने ही जारी की जा सकती है. छात्र हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं का टाइम टेबल प्राप्त कर सकते हैं. वही आपकों बतां दें कि पिछले साल हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी ने 30 मार्च 2022 से 27 अप्रैल 2022 के मध्य परीक्षा का आयोजत किया था. प्रदेश भर में 1547 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. जिसमें 10वीं कक्षा के तीन लाख 26 हजार 487 विद्यार्थियों और 12वीं कक्षा के लिए 2 लाख 45 हजार 685 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी.
यह भी पढ़ें: Karnal Kisan Mahapanchayat: हरियाणा सरकार के खिलाफ आज किसानों की हुंकार, करनाल के इकट्ठा होंगे 14 शुगर मिलों के किसान