Haryana Board Result 2022: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने मार्च-2022 में ली गई सीनियर सेकेंडरी (12वीं) परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिये हैं. नियमित परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 87.08 प्रतिशत और स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 73.28 फीसदी रहा. रोहतक के निडाना की छात्रा काजल 498 अंक लेकर पूरे प्रदेश में पहले स्थाल पर रही. भिवानी बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह और सचिव कृष्ण कुमार ने परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए बताया कि तीनों संकाय में प्रथम स्थान पर रही छात्रा काजल ने 498 अंक प्राप्त किए. उन्होंने बताया कि छात्रा मुस्कान और साक्षी ने 496 अंक प्राप्त करके दूसरा स्थान हासिल किया, उन्होंने बताया कि तीसरे स्थान पर श्रुति और पूनम रहीं जिन्होंने 495 नंबर हासिल किए.


Haryana Board 12th Result 2022: हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित, इन चार सिंपल स्टेप्स में ऐसे करें चेक


छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत रहा 90.51


बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक) परीक्षा में 2,45,685 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे जिनमें से 2,13,949 उत्तीर्ण हुए एवं 23,604 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आयी. उन्होंने बताया कि परीक्षा में 1, 17, 228 प्रविष्ठ छात्राओं में से 1,06,102 उत्तीर्ण हुईं और 8,693 की कम्पार्टमेंट आयी. छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.51 रहा, जबकि 1,28,457 छात्रों में से 1,07,847 उत्तीर्णय हुए एवं 1,4911 की कम्पार्टमेंट आयी. उन्होंने बताया कि इस तरह से छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.96 रहा, इस प्रकार छात्राओं ने छात्रों से 06.55 फीसदी ज्यादा उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ बढ़त हासिल की. इसके साथ ही 12वीं की परीक्षा में राजकीय विद्यालयों का पास प्रतिशत 85.46 रहा और प्राइवेट विद्यालयों का पास प्रतिशत 89.72 रहा है.


Haryana School Admissions 2022: हरियाणा के इन छात्रों को नहीं मिल पा रहा क्लास वन में एडमिशन, क्या है वजह? जानिए