BSEH Haryana Board Class 12th Result 2022 On This Date: हरियाणा बोर्ड (Haryana Board Results 2022) परीक्षा के नतीजे जल्द ही घोषित किए जा सकते हैं. इनमें भी क्लास बारहवीं का रिजल्ट (Haryana Board Class 12th Results 2022) अगले हफ्ते की इस तारीख को घोषित होने की तगड़ी संभावना है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा (Board Of School Education, Haryana) द्वारा 15 जून 2022 के दिन बारहवीं का परीक्षा परिणाम (BSEH Class 12th Result 2022 Date) जारी किया जा सकता है. रिलीज होने के बाद नतीजे (BSEH 12th Results 2022) बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देखे जा सकेंगे. ऐसा करने के लिए हरियाणा बोर्ड की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – bseh.org.in
इन तारीखों पर हुई थी परीक्षा -
बता दें कि इस साल हरियाणा बोर्ड बारहवीं की परीक्षा (BSEH Haryana Board Class 12th Exams 2022) 30 मार्च से लेकर 27 अप्रैल 2022 के बीच आयोजित की गई थी. यही नहीं इस कक्षा के प्रैक्टिकल एग्जाम 21 मार्च से 28 मार्च 2022 के मध्य संपन्न हुए थे.
करीब एक साल के बाद परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी. महामारी के कारण पिछले साल एग्जाम कैंसिल कर दिए गए थे और रिजल्ट 100 प्रतिशत आया था.
इन स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट –
- रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी bseh.org.in पर.
- यहां होमपेज पर class 12th result 2022 नाम का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
- क्लिक करने पर जो विंडो खुले उस पर अपने लॉगिन क्रेंडेंशियल्स जैसे रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ आदि डालें और एंटर का बटन दबा दें.
- इतना करते ही आपका बीएसईएच 12वीं का रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से अपना रिजल्ट चेक करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं, ये आगे काम आएगा.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI