Haryana Board Results 2022: आज जारी नहीं होगा हरियाणा बोर्ड दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट, यहां देखें ताजा अपडेट
Haryana Board 10th & 12th Result 2022: हरियाणा बोर्ड नतीजों को लेकर ताजा अपडेट ये है कि रिजल्ट आज यानी 14 जून 2022 को जारी नहीं किया जाएगा. जानिए क्या कहना है अधिकारियों का.
![Haryana Board Results 2022: आज जारी नहीं होगा हरियाणा बोर्ड दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट, यहां देखें ताजा अपडेट Haryana Board Results 2022 HBSE Class 10th & 12th Result 2022 not declaring today 14 June know latest update Haryana Board Results 2022: आज जारी नहीं होगा हरियाणा बोर्ड दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट, यहां देखें ताजा अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/25/2b82edb3cde71bbbe21b7141d1428253_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BSEH Haryana Board Class 10th & 12th Result 2022 Latest Update: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा (Board Of School Education, Haryana) द्वारा आज यानी 14 जून 2022 दिन मंगलवार को दसवीं और बारहवीं के नतीजे घोषित नहीं किए जाएंगे. बोर्ड ने साफ किया है कि परीक्षा परिणाम (Haryana Board Class 10th & 12th Result 2022) किसी कारण से आज घोषित नहीं किए जा रहे हैं लेकिन कोशिश रहेगी कि रिजल्ट (BSEH Results 2022) कल यानी 15 जून 2022 के दिन जारी कर दिए जाएं. रिजल्ट रिलीज होने के बाद स्टूडेंट्स हरियाणा बोर्ड (Haryana Board) की वेबसाइट से इन्हें चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – bseh.org.in
इन तारीखों पर हुई थी परीक्षा –
इस साल हरियाणा बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षा (Haryana Board Class 10th & 12th Exams 2022) ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी. परीक्षा का आयोजन 30 मार्च से 29 अप्रैल 2022 के बीच किया गया था. अब स्टूडेंट्स को परिणाम (BSEH Haryana Board Class 10th & 12th Result 2022) का इंतजार है.
कितने छात्रों ने दिया था एग्जाम –
इस साल, लगभग 668,000 छात्रों ने हरियाणा बोर्ड की कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से क्लास 10 की परीक्षा के लिए 3,68,000 छात्रों ने और क्लास 12 के लिए 2,90,000 छात्रों ने रजिस्टर किया था. परीक्षाएं राज्य भर के लगभग 1700 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. यही नहीं हरियाणा बोर्ड ने इस साल सिलेबस में 30% की कमी भी की है.
यह भी पढ़ें:
UP Board 10th, 12th Results 2022: यूपी बोर्ड नतीजों को लेकर आयी ये बड़ी खबर, आपने पढ़ी क्या?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)