![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/Premium-ad-Icon.png)
Haryana News: गुरुग्राम के क्लब में जन्मदिन की पार्टी में हुड़दंग, बाउंसर्स ने नौ दोस्तों की कर दी पिटाई
Gurugram Club Fight: घायलों को शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्होंने जानकारी दी कि इस मामले में सदर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
![Haryana News: गुरुग्राम के क्लब में जन्मदिन की पार्टी में हुड़दंग, बाउंसर्स ने नौ दोस्तों की कर दी पिटाई Haryana Bouncers beaten nine friends at birthday party in a club of Gurugram Haryana News: गुरुग्राम के क्लब में जन्मदिन की पार्टी में हुड़दंग, बाउंसर्स ने नौ दोस्तों की कर दी पिटाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/15/4ca0d682a80c46744f278aa2bab1e6641678860918956649_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gurugram Today News: दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram) स्थित एक क्लब में नाचने को लेकर हुए विवाद के बाद कम से कम 20 बाउंसरों के एक गुट ने नौ दोस्तों की पिटाई कर दी. पुलिस (Haryana Police) ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
डॉकयार्ड क्लब में घटी घटना
पुलिस ने बताया कि घटना पिछले रविवार को गुरुग्राम के सेक्टर-47 स्थित डॉकयार्ड क्लब में हुई. यहां कुछ युवकों का एक ग्रुप जन्मदिन की पार्टी मनाने गया था.
इस दौरान नाचने को लेकर हुए विवाद के बाद बाउंसरों ने युवकों की पिटाई कर दी. पुलिस के मुताबिक, इस दौरान नौ दोस्तों में से दो को गंभीर चोटें आई हैं.
घायलों का अस्पताल में चल रहा है इलाज
पुलिस ने बताया कि घायलों को शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्होंने जानकारी दी कि इस मामले में सदर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. क्लब के जूनियर प्रबंधक कुलदीप ने घटना की पुष्टि की है, लेकिन टिप्पणी करने और विस्तृत जानकारी साझा करने से इनकार किया है.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
इस पूरे मामले पर सदर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश ने कहा कि घटना जांच की जा रही है. हमने क्लब से सीसीटीवी फुटेज मांगा है. इसके आधार पर दोषियों की पहचान करने के बाद जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इससे पहले भी घटी ऐसी घटना
गुरुग्राम में क्लब में पहले भी ऐसी घटना सामने आ चुकी है. इससे पहले एक क्लब के बाहर एक महिला और उसके दोस्तों की पिटाई का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज करने के बाद क्लब के 6 बाउंसरों और एक मैनेजर को गिरफ्तार किया था. इस वारदात से संबंधित वायरल वीडियो में क्लब के कुछ बाउंसर एक शख्स और उसके दोस्तों की पिटाई करते साफ-साफ दिखे थे. दरअसल, जिस वक्त क्लब के बाउंसर पीड़ित मयंक और उसके दोस्तों के साथ मारपीट कर रहे थे, उस समय कुछ लोगों ने इसकी वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
ये भी पढ़ें- Haryana Politics: राहुल गांधी पर भड़के हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज, कहा- वे ‘अडानिया बीमारी’ से ग्रसित
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![हरिशंकर जोशी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/8b62e1a71d072a37f140f78a860203ce.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)