Haryana News: दूध दही और चूरमा खाने के शौकीन हरियाणा के खिलाडि़यों ने इंग्लैंड की धरती पर सोना जीतकर देश का गौरव बढ़ाया है. कुश्ती के साथ बॉक्सिंग में भी हरियाणा के खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया है. पदक जीतकर घर लौटी गोल्ड मेडल विजेता बॉक्सर नीतू घंघास (Neetu Ghanghas) को सबसे पहले अपने मां के हाथ का खाना खाना है. नीतू का कहना है कि बहुत दिन हो गए घर से बाहर रहते हुए. वहीं बॉक्सर जैस्मिन (Jasmine) का कहना है कि उन्हें चूरमा पसंद है और घर जाकर वह चूरमा खाएंगी.


दरअसल राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड मेडल जीतकर लौटे खिलाड़ियों का जजपा नेता संजय दलाल, अर्जुन अवार्डी बॉक्सर दिनेश ने बहादुरगढ़ में जोरदार स्वागत किया. बहादुरगढ़ के सेक्टर 9 मोड़ पर अर्जुन अवार्डी बॉक्सर दिनेश और जननायक जनता पार्टी के ऑफिस में संजय दलाल ने खिलाडि़यों का फूलमाला और मिठाई खिलाकर स्वागत किया. हर जगह हो रहे स्वागत से खिलाड़ी भी बेहद खुश हैं. खिलाड़ियों का कहना है कि लोगों के प्यार से उनका हौंसला और मजबूत होता है. आने वाली एशियन चैम्पियनशिप और वर्ल्ड चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल लाना है. हरियाणा सरकार की ईनाम की घोषणा से भी खिलाड़ी खुश हैं और सरकार का धन्यवाद भी किया. 


जैस्मिन ने न्यूजीलैंड के ट्रॉय गार्टन को हराया
भारतीय बॉक्सर जैस्मिन ने क्वार्टर फाइनल में न्यूजीलैंड के ट्रॉय गार्टन को हराया. इस तरह बॉक्सिंग में जैस्मिन ने भारत का 5वां मेडल पक्का कर दिया है. जैस्मिन ने क्वार्टर फाइनल में न्यूजीलैंड के ट्रॉय गार्टन को 4-1 से हराया. अब इस भारतीय महिला बॉक्सर से गोल्ड की उम्मीदें बढ़ गई हैं.


नीतू ने इंग्लिश बॉक्सर डैमी जेड रेजतान को शिकस्त दी
बॉक्सिंग में भारत को अपना पहला गोल्ड मेडल दिलाने वाली हरियाणा की बॉक्सर नीतू घंघास ने यह पदक भारत की झोली में डाला है. नीतू ने महिलाओं की मिनिममवेट कैटेगरी (45-48kg) के फाइनल मुकाबले में इंग्लिश बॉक्सर डैमी जेड रेज़तान को शिकस्त दी.


ये भी पढ़ें-
Haryana Politics: बीजेपी में शामिल होने के बाद कुलदीप बिश्नोई की पहली प्रतिक्रिया, कहा- 'कांग्रेस को मुकाबला करना है तो फिर से...'



Punjab News: राघव चड्ढा ने वित्तमंत्री सीतारमण से की मुलाकात, सरायों पर लगे GST को वापस लेने की मांग की