CM Khattar Presented Haryana Budget 2023: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने गुरुवार को चौथा बजट 2023-24 पेश किया. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि इस बार एक लाख 83 हजार 950 रुपये का बजट में प्रस्ताव किया है, जो पिछले साल की तुलना में 11.6 प्रतिशत ज्यादा है. उन्होंने बताया कि नए बजट में कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया है. हरियाणा में बुजुर्गों के पेंशन में 250 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है. अब बुजुर्गों को 2750 रुपए पेंशन मिलेगी. वहीं वरिष्ठ नागरिकों के रियायती किराये की पात्रता के लिए आयु सीमा को 65 से से घटाकर 60 साल करने का प्रस्ताव बजट में मुख्यमंत्री ने रखने की घोषणा की है.


जानिए हरियाणा बजट की 10 बड़ी घोषणाएं...



  • हरियाणा सरकार ने गौ सेवा आयोग का बजट बढ़ाकर 400 करोड़ किया. पहले यह 40 करोड़ रुपए था.

  • प्रधानमंत्री आवास योजना में दिए जा रहे लाभों के अलावा राज्य सरकार की ओर से की गई पहल के माध्यम से साल 2023-24 में एक लाख घर उपलब्ध कराने का प्रस्ताव.

  • सरकार ग्रुप-C और ग्रुप-D के लिए कॉमन पात्रता परीक्षा के माध्यम सहित साल 2023-24 में 65,000 से अधिक नियमित पदों पर भर्ती करेगी.

  • मुख्यमंत्री कौशल मित्र फैलोशिप योजना के तहत हर साल लगभग 5,000 युवाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, डेटा साइंस, डेटा एनालिटिक्स, प्रोग्रामिंग और इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण के क्षेत्र में नौकरियों के लिए प्रशिक्षण देने के लिए केंद्र स्थापित किए जाएंगे

  • हरियाणा कौशल विकास मिशन विशिष्ट प्रशिक्षण और पाठ्यक्रमों के माध्यम से 2023-24 में दो लाख बेरोजगार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करेगा.

  • शहरी क्षेत्रों में अनधिकृत कॉलोनियों को साल 2023-24 में नियमित किया जाएगा.

  • 1.80 लाख रुपये तक की आय वाले परिवारों के विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगीय 1.80 लाख रुपये से 3 लाख रुपए तक की आय वाले परिवारों के विद्यार्थियों को 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा. इन परिवारों को सूचीबद्ध किसी भी अस्पताल में 5 लाख रुपये का चिकित्सा उपचार कवर प्राप्त करने के लिए खर्च का 50 प्रतिशत कवर करते हुए प्रति परिवार, हर हास 1500 रुपये का मामूली योगदान करने के लिए कहा जाएगा.

  • 2023-24 में चिरायु-आयुष्मान भारत का लाभ उन सभी परिवारों तक पहुंचाने का प्रस्ताव जिनकी PPP में सालाना सत्यापित आय 1.80 लाख रुपये से 3 लाख रुपये तक होगी.

  • गुरुग्राम में 700 बेड का अत्याधुनिक मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल बनाया जाएगा. गुरुग्राम मेट्रो का निर्माण कार्य वर्ष 2023-24 में शुरू हो जाएगा. साल 2023-24 में तीन अन्य मेट्रो लिंक शुरू करने का बजट में प्रस्ताव किया गया.

  • वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवा पेंशन और दिव्यांग पेंशन सहित सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ 29.71 लाख से अधिक लाभार्थियों को 2500 रुपये प्रति माह की दर से मिल रहा है. 1 अप्रैल, 2023 से प्रभावी सभी लाभार्थियों के लिए मासिक लाभ को बढ़ाकर 2750 रुपये प्रति माह करने का प्रस्ताव बजट में किया गया.


सीएम खट्टर और हुड्डा में हुई बहस


वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जब बजट भाषण पेश कर रहे थे, उस दौरान हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बीच बहस भी हुई. दरअसल सीएम खट्टर ने कहा कि वे एसवाईएल नहर को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री के साथ तीन बैठकें कर चुके हैं. इसके बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आपत्ति जताई और कहा कि बैठकों का क्या मतलब है? फिर मनोहर लाल खट्टर ने पूरी प्रकिया की जानकारी दी, तब जाकर मामला शांत हुआ.


ये भी पढ़ें- Haryana Budget 2023 Live: 1.83 लाख करोड़ रुपये का बजट, पेंशन में बढ़ोतरी, पढ़ें सीएम मनोहर लाल खट्टर के बड़े ऐलान