Haryana Budget Session: विधानसभा में उठी मंत्री संदीप सिंह के इस्तीफे की मांग, कांग्रेस की महिला विधायकों ने सरकार को ऐसे घेरा
Haryana Budget Session 2023: इस पूरे मामले पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि जब तक जांच पूरी नहीं होती, तब तक इस्तीफा लेने का सवाल ही पैदा नहीं होता है,
![Haryana Budget Session: विधानसभा में उठी मंत्री संदीप सिंह के इस्तीफे की मांग, कांग्रेस की महिला विधायकों ने सरकार को ऐसे घेरा Haryana Budget Session 2023 Congress Party raise the issue of molestation related to Minister Sandeep Singh in Haryana Assembly Haryana Budget Session: विधानसभा में उठी मंत्री संदीप सिंह के इस्तीफे की मांग, कांग्रेस की महिला विधायकों ने सरकार को ऐसे घेरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/20/3b8f349f0c193b433786bdd98f6f44351676890200480129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana Budget Session News: हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सोमवार को मंत्री संदीप सिंह मुद्दे की गूंज सुनाई दी. इस मामले को पहले कांग्रेस की महिला विधायकों ने उठाया. इसके बाद खुद पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने उठाया. इस दौरान सदन में नारेबाजी करते हुए कांग्रेस विधायकों ने संदीप सिंह के इस्तीफे की मांग की.
सरकार की योजना पर उठाए सवाल
दरअसल, कांग्रेस पार्टी ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी पहले से कर रखी थी. कांग्रेस विधायक हाथों में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का बैनर लेकर पहुंचे थे. इस दौरान इन नेताओं ने सरकार से सवाल किया कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नारे का क्या हुआ. क्या यही है इस सरकार की बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ योजना.
'सिर्फ आरोप पर इस्तीफे का सवाल ही नहीं'
वहीं, इस पूरे मामले पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने कहा कि जब तक जांच पूरी नहीं होती, तब तक इस्तीफा लेने का सवाल ही पैदा नहीं होता है, क्योंकि सिर्फ आरोप लगने से कोई दोषी नहीं हो जाता है. वहीं, हरियाणा सरकार में कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि किसी भी आरोप की सच्चाई जांच के बाद ही पता चलती है. चंडीगढ़ पुलिस इस मामले में जांच कर रही है और जांच पूरी होने का इंतजार करना चाहिए. कांग्रेस के भी बहुत सारे लोगों पर ऐसे आरोप लगे हैं.
ये है पूरा मामला
दरअसल, जूनियर महिला कोच ने हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. उनका आरोप है कि जब वे मंत्री के आवास स्थित कार्यालय पर आधिकारिक काम से उनसे मिलने गई तो मंत्री ने उनके साथ छेड़छाड़ की. इनकी इस शिकायत के बाद जांच के लिए एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाई गई है, जो मामले की जांच कर रही है. वहीं, छेड़छाड़ के आरोप लगने के बाद मंत्री ने खेल विभाग सीएम मनोहर लाल को सौंप दिया था. हालांकि, वे बिना विभाग के अब भी मंत्री है. मंत्री संदीप सिंह इन सभी आरोपों को खारिज कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Bhiwani Murder: झुलसे शव मिलने के मामले में हरियाणा के CM खट्टर ने दिया बयान, बोले-'दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)