Haryana Budget 2023: हरियाणा सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष, विधानसभा में आज भी हो सकता है हंगामा!
बजट सत्र के दूसरे चरण को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता का कहना है कि ऐसी योजना बनाई गई है, जिससे सभी विधायकों को बजट पर चर्चा का अवसर मिल सकता है. लेकिन इसके लिए समय का प्रयोग जनहित में हो.
![Haryana Budget 2023: हरियाणा सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष, विधानसभा में आज भी हो सकता है हंगामा! Haryana Budget Session 2023 Second Phase start today, opposition will raise e-tendering and inflation issue Haryana Budget 2023: हरियाणा सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष, विधानसभा में आज भी हो सकता है हंगामा!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/17/c586d565d86d1c07defb4fbc6b1455371679019111462449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: हरियाणा सरकार के बजट सत्र का आज से दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है. पहले चरण की तरह दूसरे चरण के भी हंगामेदार होने के आसार हैं. विपक्ष द्वारा खट्टर सरकार को सरपंचों पर लाठीचार्ज, ई-टेंडरिंग और मंहगाई के मुद्दे पर घेरा जा सकता है. इसके साथ ही आज बजट अभिभाषक पर चर्चा होगी. हालांकि बताया जा रहा है कि विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए हरियाणा सरकार ने भी पूरी तैयारी कर ली है. सुबह 11 बजे सदन की शुरुआत होगी.
प्रश्नकाल से होगी दूसरे चरण की शुरुआत
हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत प्रश्नकाल से होगी और शून्यकाल में विधायक अपने मुद्दे उठा सकेंगे. इसके अलावा इस सत्र के लिए जहां दो ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी सदन में रखे जाएंगे, वहीं इस दूसरे सत्र के लिए 52 विधायकों मे 339 तारांकित प्रश्न और 21 विधायकों ने 185 अतारांकित प्रश्न विधानसभा सचिवालय को भेजे हैं. इन सभी प्रश्नों के लिए ड्रॉ पहले ही निकाला जा चुका है. इसके साथ सचिवालय को विधायकों की तरफ से 71 ध्यानाकर्षण सूचनाएं भेजी गई है तो वही 2 कार्य स्थगन प्रस्ताव, दो गैर सरकार प्रस्ताव और अल्पावधि प्रस्ताव भी भेजे गए है.
21 मार्च को सीएम देंगे विस्तृत जवाब
इसके अलावा सचिवालय को एक प्राइवेट सदस्य विधेयक और सरकार की ओर से 6 विधेयकों का प्रारूप भी मिला है. आज बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत के बाद कल यानि 18 मार्च और 19 मार्च जहां सदन का अवकाश रहेगा तो वहीं 20 और 21 मार्च को भी बजट पर चर्चा होगी. 21 मार्च को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बजट पर विस्तृत जवाब देने वाले हैं. इसके साथ ही 22 मार्च का दिन विधायी कामकाज के लिए निर्धारित किया गया है. वही आज बजट पर विभागों को अनुदान को लेकर बनाई गई 8 स्थायी समितियां बजट पर अपनी रिपोर्ट पेश करने वाली है.
यह भी पढ़ें: Haryana-Punjab Weather Today: हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में आज से शुरू होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)