Haryana Budget Session: हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र आज से होगा शुरू, BJP-JJP सरकार को घेरने की तैयारी में कांग्रेस
Haryana Budget Session 2024: हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू होने वाला है. चुनावी साल होने के चलते इस बार के बजट में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कई बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं.
Haryana: हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार से शुरू होगा. राज्य में साल का पहला विधानसभा सत्र राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू होगा. इसके बाद अभिभाषण पर सदन में सामान्य चर्चा होगी. अस्थायी कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर शुक्रवार को राज्य का बजट पेश करेंगे, जिनके पास वित्त मंत्रालय भी है. हरियाणा में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसमें खट्टर अपने दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करेंगे.
‘मुख्यमंत्री बोले-सभी वर्गों का रखा जाएगा ध्यान’
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि सरकार का ध्यान समाज के सभी वर्गों के कल्याण पर केंद्रित होगा. उन्होंने कहा था कि स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा, ग्रामीण विकास और पर्यावरण जैसे क्षेत्र का अधिक ख्याल रखा जाएगा. राज्य में इस बीच विपक्षी दल कांग्रेस कई मुद्दों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP)- जननायक जनता पार्टी (JJP) गठबंधन को घेरने की तैयारी कर रही है.
कांग्रेस की ओर से किसानों के विरोध का मुद्दा उठाने की संभावना है, क्योंकि हजारों प्रदर्शनकारी किसान अपनी मांगों पर दबाव बनाने के लिए पंजाब-हरियाणा सीमा के शंभू और खनौरी बिंदुओं पर डेरा डाले हुए हैं. हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने खट्टर सरकार पर सभी मोर्चों पर विफल रहने का आरोप लगाते हुए हाल में कहा था कि कांग्रेस सत्र के दौरान अविश्वास प्रस्ताव लाएगी.
मुख्यमंत्री कर सकते हैं कई बड़ी घोषणाएं
बता दें कि बीएसी की बैठक में हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 20 फरवरी से 28 फरवरी तक होना तय किया गया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर वित्त मंत्री के तौर पर 23 फरवरी को प्रदेश का बजट सदन पटल पर रखेंगे. कुछ महीने बाद लोकसभा चुनाव होने हैं और हरियाणा में इसी साल विधानसभा चुनाव भी होने हैं, ऐसे में चुनावी साल होने की वजह से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर प्रदेश के लोगों को कई बड़ी सौगात दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Haryana-Punjab Weather: हरियाणा-पंजाब में बारिश का अलर्ट, ओले गिरने का भी अनुमान, तेज रफ्तार से चलेंगी हवाएं