Haryana Budget Session: सीएम खट्टर बोले- 20 फरवरी से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने चंडीगढ़ में केंद्रीय बजट की तारीफ की और कहा कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने हरियाणा की ओर से दिए गए सुझावों को स्वीकार किया और उन्हें बजट में शामिल किया.
Chandigarh: हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 20 फरवरी से यहां शुरू होगा. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार को यह जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि सत्र को दो भागों में आयोजित करने का प्रस्ताव है. राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद खट्टर ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि बजट सत्र 20 फरवरी से शुरू होगा. सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी, इसके बाद इस पर चर्चा होगी, जिसके बाद बजट पेश किया जाएगा.
कुछ दिनों के अंतराल के बाद बजट पास होगा. खट्टर ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से बुधवार को पेश किया गया बजट समावेशी और भविष्योन्मुखी है और इसमें पेशेवरों, युवाओं, महिलाओं, पुरुषों और किसानों के सशक्तिकरण को ध्यान में रखा गया है.
हरियाणा के सुझावों को वित्त मंत्री ने स्वीकार किया
उन्होंने कहा कि बजट में बुनियादी ढांचे के विकास, स्वास्थ्य, रोजगार सृजन, आवास, समाज कल्याण, किसान, उच्च शिक्षा, नवाचार और अनुसंधान पर विशेष ध्यान दिया गया है, जो हरियाणा के लिए भी फायदेमंद होगा. उन्होंने यह भी कहा कि बजट पूर्व चर्चा के दौरान हरियाणा की ओर से दिए गए ग्रामीण बुनियादी ढांचा विकास कोष (आरआईडीएफ) की तर्ज पर शहरी बुनियादी ढांचा विकास कोष (यूआईडीएफ) की स्थापना सहित कुछ सुझावों को केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने स्वीकार कर लिया है.
पड़ोसी राज्यों की तुलना में हरियाणा की वित्तीय स्थिति बेहतर
हरियाणा के सीएम ने कहा कि इसके अलावा मैंने 50 साल के ब्याज मुक्त ऋण के रूप में राज्यों को विशेष सहायता जारी रखने का सुझाव भी दिया था. वित्त मंत्री ने इस योजना को जारी रखा है. खट्टर ने कहा कि हरियाणा अपने पड़ोसी राज्यों की तुलना में बेहतर वित्तीय स्थिति में है. उन्होंने कहा कि हरियाणा की आर्थिक विकास दर करीब आठ फीसदी है और राज्य की प्रति व्यक्ति आय करीब 2.75 लाख रुपये है.
सात संयंत्रों का चल रहा निर्माण कार्य, तीन अगले वित्तीय वर्ष में
मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि वित्तमंत्री सीतारामण ने बजट पेश करते हुए कृषि क्षेत्र में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि हम किसानों को उनकी फसल की खरीद के लिए डिजिटल भुगतान कर रहे हैं. अब तक लगभग 10 लाख किसानों के खातों में 63,000 करोड़ रुपये का भुगतान डिजिटल रूप से ट्रांसफर किया जा चुका है. खट्टर ने कहा कि गोबर्धन (गैल्वनाइजिंग ऑर्गेनिक बायो एग्रो रिसोर्सेज धन) योजना' के तहत गोबर से बायो गैस बनाने के लिए 500 नए संयंत्र लगाने का बजट में प्रावधान किया गया है. मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा में अंबाला, चरखी दादरी, नूंह, रोहतक, रेवाड़ी, सिरसा और यमुनानगर में सात संयंत्रों का निर्माण कार्य चल रहा है. अगले वित्तीय वर्ष में करनाल, पलवल और कुरुक्षेत्र में तीन नए संयंत्र स्थापित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाए जाने की अटकलों पर अमरिंदर सिंह ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'कभी हिमाचल और कभी बिहार...'