Haryana News: उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री राजमार्ग पर पालीगाड़ में वाहन दुर्घटना होने की झूठी सूचना देने वाले हरियाणा के एक बस चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिले के पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने मीडिया को बताया कि जींद के रहने वाले 33 वर्षीय प्रवीण कुमार के खिलाफ पुलिस थाना बड़कोट में मामला दर्ज करने के बाद उसे सोमवार देर शाम जानकीचट्टी की पार्किंग से गिरफ्तार कर लिया गया. 


हादसे की दी थी झूठी सूचना
पुलिस का कहना है कि आरोपी बस चालक ने 112 नंबर पर पुलिस और प्रशासन को फोन कर सूचना दी कि पालीगाड़ में एक टैम्पो ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. सूचना मिलने पर बड़कोट के उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार के साथ राज्य आपदा मोचन बल की टीम पहुंची, लेकिन मौके पर कोई वाहन दुर्घटनाग्रस्त नहीं मिला. करीब 3 घंटे तक पुलिस और प्रशासन की टीम यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर घटनास्थल को तलाशती रही, लेकिन परंतु घटनास्थल का पता नहीं चल पाया. इसके बाद कॉलर को फोन किया तो उसका नंबर स्विच ऑफ आने लगा. जिसके बाद पुलिस और प्रशासन को अंदेशा हुआ कि कॉलर ने उन्हें झूठी सूचना दी है.


आरोपी चारधाम यात्रा पर ले जाता है बस
यदुवंशी ने बताया कि आरोपी बस चालक का काम करता है और यात्रियों को लेकर चारधाम यात्रा पर आता है. आरोपी बस चालक जींद जिले के सफीदों थाना क्षेत्र के हाट गांव का रहने वाला है. पुलिस ने झूठी सूचना देने वाले बस चालक को जानकीचट्टी से गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार जब आरोपी बस चालक को गिरफ्तार किया गया तब वो शराब पी रहा था. गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में गजेन्द्र दत्त बहुगुणा प्रभारी निरीक्षक बडकोट,कानिष्ठ सुखदेव सिंह, कानिष्ठ चालक जयपाल सिंह आदि पुलिसकर्मी शामिल थे. पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपित ने स्पष्ट नहीं बताया कि उसने इस तरह की हरकत क्यों की.


यह भी पढ़ें: Gurugram Crime: गुरुग्राम के गेस्ट हाउस में इलाज के बहाने डॉक्टर ने महिला से दुष्कर्म, कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर दिया था नशीला पदार्थ