Haryan: हरियाणा में बीते दिनों मनोहर लाल कैबिनेट भंग होने के बाद बीजेपी आलाकमान ने नायब सिंह सैनी को प्रदेश का नया मुख्यमंत्री बनाया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार (20 मार्च) को कहा कि अनिल विज उनके वरिष्ठ नेता हैं और वह उनसे जाकर मुलाकात करेंगे. उन्होंने कहा आगे कहा कि उन्हें विज से मार्गदर्शन मिलता रहेगा. 


बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री अनिल विज को सैनी के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अनिल विज इस बात से नाराज हैं. बताया जा रहा है कि उन्हें विश्वास में लिए बिना ही पार्टी ने मनोहर लाल खट्टर को हटाकर नायब सिंह सैनी को हरियाणा का नया मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया.


पूर्व कैबिनेट मंत्री अनिज विज क्यों हैं नाराज?
रोहतक में पार्टी की एक बैठक से इतर मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से पूछा गया कि अनिल विज क्यों नाराज हैं? इसके जवाब में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "कोई नाराज नहीं है. अनिल विज साहब हमारे नेता हैं, वरिष्ठ नेता हैं, उनका मार्ग दर्शन मिलता है. उन्होंने आगे कहा कि आगे भी उनका मार्ग दर्शन मिलेगा। .उन्होंने कहा कि वह अनिल विज द
के पास जाऊंगा.


अनिल विज को कैबिनेट में नहीं मिली जगह
मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी की कैबिनेट विस्तार में बीते दिनों 8 विधायकों को मंत्रिमंडल में शपथ दिलाई गई थी. कयास लगाया जा रहा था, नई कैबिनेट में पूर्व मंत्री अनिल विज को भी जगह दी जाएगी. हाालांकि अनिल विज नई सरकार में जगह नहीं मिली. इससे अनिल विज नाराज हो गए थे. 


वर्तमान में प्रदेश सरकार में कुल 6 कैबिनेट मंत्री और 7 राज्य प्रभार स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया है. अनिल विज बीजेपी विधायक दल की बैठक के दौरान नाराज होकर चले गए थे, जिस बैठक में नायब सिंह सैनी को सर्वसम्मति से हरियाणा का मुख्यमंत्री चुना गया था. मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर जब उनसे पूछा गया था, तो उन्होंने इससे साफ इंकार करते हुए कहा कि उन्हें कैबिनेट विस्तार के बारे में कोई जानकारी नहीं है. हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने अंबाला छावनी से 6 बार विधायक रह चुके हैं.


ये भी पढ़ें: रेवाड़ी ब्लास्ट के घायलों से मिलने CM सैनी पहुंचे रोहतक PGI, की जल्द स्वस्थ होने की कामना