(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haryana Cabinet Expansion: हरियाणा मंत्रिमंडल का विस्तार आज, अनिल विज को मनाने की कोशिशें तेज, 5 मंत्री पहले ले चुके हैं शपथ
Haryana Political Crisis: हरियाणा सरकार में फेरबदल से नाराज दिखाई दे रहे अनिल विज को मनाने की कोशिशें तेज हो गई है. हरियाणा मंत्रिमंडल का विस्तार आज किया जाना है.
Haryana News: हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अगुवाई वाली सरकार में आज मंत्रिमंडल का विस्तार होना है. जिससे पहले पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को मनाने की कोशिशें तेज हो गई है. गुरुग्राम से बीजेपी के विधायक सुधीर सिगंला राजभवन पहुंच चुके है. इस दौरान सुधीर सिंगला ने कहा कि हमें सूचना दी गई थी कि 11बजे केबिनेट विस्तार को लेकर शपथ ग्रहण समारोह हरियाणा राजभवन में होगा. लेकिन समारोह नहीं हुआ. अनिल विज को मनाने की कोशिश जारी है. शायद अब कैबिनेट का विस्तार 2 बजे के बाद हो.
विज को बना सकते है डिप्टी सीएम
अनिल विज विधायक दल की बैठक से नाराज होकर चल गए थे. बीजेपी के नेता तभी से उन्हें मनाने में लगे है. माना जा रहा है कि अनिल विज को डिप्टी सीएम का पद दिया जा सकता है.
सीएम नायब सिंह सैनी के साथ शपथ ले चुके है 5 मंत्री
नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री की शपथ दिलाने के साथ-साथ पांच और विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी. लेकिन अभी भी 8 मंत्रियों की जगह खाली है. सरकार की तरफ से संबंधित विभागों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. आज होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार बीजेपी के विधायकों के साथ-साथ निर्दलीय विधायकों की भी मंत्रिमंडल में एंट्री की संभावना है. इसके बाद मंत्रियों को विभागों का बंटवारा भी किया जाएगा. आपको बता दें कि हरियाणा में मुख्यमंत्री समेत 14 मंत्री बनाये जा सकते हैं.
इन निर्दलीय विधायकों को बनाया जा सकता है मंत्री
हलोपा विधायक गोपाल कांडा के अलावा निर्दलीय नयन पाल रावत को भी मंत्री बनाए जाने की चर्चाएं है. इसके साथ ही निर्दलीय रणधीर गोलन व धर्मपाल गोंदर को भी मंत्री बनाया जा सकता है. वहीं जिन निर्दलीय विधायकों को मंत्री नहीं बनाया जा सकेगा उन्हें किसी विभाग का चेयरमैन बनाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Punjab News: विधायक राज कुमार चब्बेवाल के AAP में शामिल होने पर भड़के प्रताप सिंह बाजवा, कहा- 'ऐसे दलबदलुओं को...'