Haryana Cabinet Expansion: हरियाणा में मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर चल रहा सस्पेंस अब खत्म हो गया है. हरियाणा में कल मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा. पिछले कुछ समय से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अटकलें लगाई जा रहीं थी. वहीं अब इन अटकलों पर विराम लग चुका है. सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने खुद कैबिनेट एक्सपेंशन की जानकारी दी. 


कल होगा मंत्रिमंडल का विस्तार
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट किया, "हरियाणा मंत्रिमंडल का विस्तार 28 दिसंबर, 2021 को किया जाएगा. शाम 4 बजे हरियाणा राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा." हरियाणा मंत्रिमंडल में दो मंत्री पद खाली हैं. वहीं खट्टर सरकार में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला साफ कर चुके हैं कि मंत्रिमंडल में इन दो सीटों को भी भर दिया जाएगा. 



मंत्रियों को करना पड़ा था विरोध का सामना
बता दें कि किसान आंदोलन के दौरान बीजेपी-जेजेपी की सरकार के मंत्रियों को विरोध का सामना करना पड़ा था. अब मंत्रीमंडल विस्तार के जरिए हरियाणा सरकार की कोशिश साफ छवि पेश करने की होगी. इस मंत्रिमंडल में देखने वाली बात होगी कि किस नेता को कौनसा विभाग दिया जाता है. वहीं राजनीति के जानकारों का मानना है कि इस मंत्रिमंडल में 2024 के विधानसभा के चुनावों को भी मद्देनजर रखा जा सकता है. साथ ही आने वाले समय में प्रदेश बीजेपी के सीनियर नेता आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर एक्टिव होते दिखाई देंगे.  


ये भी पढ़ें


Chandigarh MC Results 2021: चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में AAP ने लहराया परचम, केजरीवाल बोले- ये पंजाब में बदलाव का संकेत


Chandigarh Results 2021:चंडीगढ़ के नतीजे पंजाब चुनाव को लेकर क्या इशारा कर रहे हैं ? जानें- पहली बार मैदान में उतरी AAP का हाल