(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Nuh Violence: कांग्रेस विधायक मामन खान की गिरफ्तारी पर कैबिनेट मंत्री का बड़ा बयान, देवेंद्र बबली बोले- 'कड़ी-से कड़ी कानूनी कार्रवाई...'
नूंह हिंसा मामले में आरोपी कांग्रेस विधायक मामन खान को हरियाणा पुलिस ने गुरुवार देर रात राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया. इस पर अब हरियाणा के कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली की प्रतिक्रिया सामने आई है.
Haryana News: नूंह हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान की गिरफ्तारी को लेकर हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली का बड़ा बयान सामने आया है. मंत्री देवेंदर सिंह बबली का कहना है कि नूंह हिंसा की जांच चल रही है. जो भी व्यक्ति प्रदेश में भाईचारे को नुकसान पहुंचाने का दोषी पाया जाएगा. उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. विधायक भी एक आम नागरिक है. कोई भी देश के कानून और संविधान से ऊपर नहीं है.
‘कांग्रेस विधायक पर हिंसा भड़काने का आरोप’
नूंह हिंसा मामले में हरियाणा कांग्रेस विधायक मामन खान की गिरफ्तारी पर नूंह जिले के एसपी नरेंद्र बिजारनिया का कहना है कि रिमांड हासिल करने के लिए पुलिस विधायक को अदालत में पेश करेगी. अब तक की जांच में उसकी संलिप्तता सामने आयी है. तथ्यों से पता चलता है कि हिंसा भड़कने से ठीक पहले वह घटनास्थल पर मौजूद थे.
पुलिस के बुलाने पर पेश नहीं हुई थे मामन खान
आपको बता दें कि नूंह पुलिस की तरफ से फिरोजपुर-झिरका से विधायक मामन खान को पूछताछ के दो बार तलब किया गया था. लेकिन वो दोनों ही बार पुलिस के सामने पेश नहीं हुए थे. बल्कि उन्होंने जेल जाने के डर से पहले ही कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगा दी थी. याचिका में उनकी तरफ से मामले में झूठा फंसाए जाने का आरोप लगाया था. वहीं सफाई देते हुए कहा गया था कि वो नूंह हिंसा के दौरान वहां नहीं थे बल्कि अपने गुरुग्राम वाले आवास पर थे. इसके साथ मामन खान की तरफ से मामले की जांच के उच्चस्तरीय विशेष जांच दल गठित करने के निर्देश दिए जाने का भी अनुरोध किया था.
नूंह हिंसा में 6 लोगों की हुई थी मौत
आपको बता दें कि 31 जुलाई को हुई नूंह हिंसा की वजह से 6 लोगों की मौत हो गई थी. नूंह के बाद सोहना, गुरुग्राम में भी हिंसा भड़क उठी थी. ब्रजमंडल यात्रा पर भीड़ द्वारा हमला किए जाने की वजह से हिंसा भड़की थी.
यह भी पढ़ें: Nuh Violence: पाकिस्तान से मिल रहे थे नूंह में हिंसा भड़काने के आदेश? SP नरेंद्र बिजारनिया ने किया बड़ा खुलासा