Haryana News: मध्य प्रदेश, राजस्थान और छतीसगढ़ विधानसभा चुनाव में जीते के बाद अब हरियाणा बीजेपी (BJP) में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. बीजेपी ने इन तीनों राज्यों में बड़ी जीत हासिल की है, जिसके बाद अब हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर सरकार (Manohar Lal Khattar Government) भी इन राज्यों की तर्ज पर जीत हासिल करने के लिए रणनीति बनाने लगी है. इसके लिए सबसे पहले खट्टर सरकार मंत्रिमंडल में फेरबदल की तैयारी कर रही है. प्रदेश में मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाएं तेज हो गई हैं.


मंत्रिमंडल में फेरबदल की दो बड़ी वजह मानी जा रही है. एक तो गृह मंत्री अनिल विज और सीएओ के बीच चल रहा विवाद भी माना जा रहा है. दूसरा इसे जननायक जनता पार्टी से किनारा करने के लिए बहाने की तलाश भी माना जा रहा है. कई मंत्रियों के विभागों में कामकाज को लेकर केंद्रीय नेतृत्व भी एतराज जता चुका है. सीएम मनोहर लाल खट्टर कुछ मंत्रियों के विभागों को अपने पास भी रख सकते हैं. इसके अलावा कुछ निर्दलीय विधायकों को साधना भी सरकार की मजबूरी बनी हुई है. कुछ विभाग उन निर्दलीय विधायकों को भी दिए जा सकते हैं, जो सरकार के समर्थन में हैं. 


अनिल विज का बदला जा सकता है विभाग


अनिल विज से स्वास्थ्य मंत्रालय लेकर उन्हें खेल विभाग दिए जाने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं. सीएमओ के दखल की वजह से अनिल विज नाराज चल रहे हैं. पिछले डेढ़ से दो महीने से वो स्वास्थ्य विभाग का कामकाज नहीं देख रहे हैं. ऐसे में उन्हें मनाने की एक कोशिश भी कही जा सकती है.  


सीएम खट्टर ले सकते हैं कुछ और बड़े विभाग


माना यह भी जा रहा है कि बीजेपी-जेजेपी से एकदम किनारा नहीं कर सकती. बीजेपी की तरफ से कुछ विभाग जेजेपी से वापस लिए जा सकते हैं. सीएम खट्टर इन विभागों को फिर अपने पास ही रखेंगे. ऐसे में अगर जेजेपी ये बर्दाश्त करती है तो ठीक वरना फिर दोनों पार्टियों के रास्ते अलग-अलग हो सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: Haryana-Punjab Weather Today: हरियाणा का महेंद्रगढ़ शिमला से ज्यादा ठंडा, पंजाब में 4 दिन तक घनी धुंध, जानें कैसा रहेगा मौसम