(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haryana Weather Today: पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से फिर बदलेगा मौसम, हरियाणा-चंडीगढ़ में बारिश का अलर्ट
Haryana-Chandigarh Weather Forecast: हरियाणा और चंडीगढ़ में बारिश एक बार फिर दस्तक देने वाली है. मौसम विभाग ने चंडीगढ़ के अलावा हरियाणा के 5 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
Haryana-Chandigarh Weather Report: हरियाणा और राजधानी चंडीगढ़ में मौसम एक बार फिर बदलने वाला है. पश्चिमी विक्षोभ के एक बार फिर एक्टिव होने वाला है. इसका असर चंडीगढ़ में रविवार से दिखना शुरू हो जाएगा. रविवार को चंडीगढ़ में हल्के बादल छा सकते हैं. मौसम विभाग की मानें तो चंडीगढ़ में 20 फरवरी से बादल छाए रहने के साथ-साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. इसके साथ ही 21 और 22 फरवरी को बारिश होने की भी संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार, चंडीगढ़ का मौसम धीरे-धीरे बदलने वाला है. 19 और 20 फरवरी को हल्के बादल छाए रह सकते हैं. इस दौरान कुछ इलाकों में बूंदाबांदी भी हो सकती है. बादल छाए रहने और बारिश की वजह से शहर के अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है.
वहीं शुक्रवार को शहर में सुबह से ही धूप खिली दिखाई दी, जिससे अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. चंडीगढ़ में फरवरी के शुरुआती चार दिनों में 33.7 एमएम बारिश दर्ज की गई थी, जो पिछले 5 साल में सबसे ज्यादा है.
हरियाणा में 18-19 फरवरी को बारिश के आसार
हरियाणा में एक बार फिर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 18 से 19 फरवरी को बारिश के आसार बनते नजर आ रहे हैं. बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. पश्चिम विक्षोभ की सक्रियता की वजह से मौसम में परिवर्तन आने वाला है. अंबाला, पंचकूला, करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र में कल रात से फिर मौसम बदलने वाला है. इससे तापमान में गिरावट आने की संभावना है. हरियाणा में 24 घंटे के दौरान फरीदाबाद सबसे गर्म रहा, यहां अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें: Farmers Protest: किसान आंदोलन का आज 5वां दिन, एक पुलिसकर्मी की मौत, पत्थरबाजी का वीडियो जारी