Haryana News: शादी में नहीं मिली कार तो दूल्हा हुआ फरार, भागने के लिए बनाया ये बहाना
चरखीदादरी में फेरों के समय दूल्हे द्वारा कार की डिमांड करने का मामला सामने आया है. जब दुल्हन के परिजन उसकी डिमांड पूरी नहीं कर सके तो दूल्हा चक्कर आने का बहाना बनाकर शादी के मंडप से फरार हो गया.
Haryana News: हरियाणा के चरखीदादरी से शादी के ऐन वक्त पर दूल्हे के फरार होने का मामला सामने आया है. दुल्हन के परिजनों का कहना है कि फेरों के समय दुल्हे ने अचानक गाड़ी की मांग कर दी, जिसे वो पूरा नहीं कर सके, तो दूल्हा चक्कर आने का बहाना बनाने लगा और जब परिवार के लोग उसे अस्पताल ले जाने की बात कहने लगे तो दूल्हा रफूचक्कर हो गया. पुलिस ने दुल्हन पक्ष की शिकायत पर दूल्हे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
फेरों के समय की गाड़ी की मांग
चरखीदादरी के रहने वाले दुल्हन के परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि 9 फरवरी को उनकी बेटी की बारात भिवानी से आई थी. रोहतक रोड पर शादी का प्रोग्राम चल रहा था. जब फेरों के मुहुर्त का समय हुआ तो लड़के को बुलाया गया. इसके बाद दूल्हा और उसकी मां वहां आए तो उन्होंने कहा हमें बाइक नहीं चाहिए कार लेकर आओ. दुल्हन के परिजनों ने कहा था कि जब उन्होंने ये कहा कि इस वक्त रात को गाड़ी कहा से लेकर आएं तो दुल्हे और उसकी मां ने कहा कि गाड़ी नहीं लेकर आ सकते तो हमें 15 लाख रुपए दे दो, कार हम बाद में खरीद लेंगे.
चक्कर आने का बहाने से भागा दुल्हा
दुल्हन के पिता का कहना है कि जब उन्होंने दूल्हे और उसकी मां से कहा कि अभी पैसों का इंतजाम नही हो सकता है तो वो इस बात को लेकर गुस्सा हो गए. थोड़ी देर बाद दूल्हे ने कहा कि उसे चक्कर आ रहे है. इसके बाद दूल्हे की मां और उसके अन्य रिश्तेदार कहने लगे कि दूल्हे को अस्पताल लेकर जा रहे है फिर वो सारे वहां से फरार हो गए. दुल्हन के पिता का आरोप है कि जब वो दूल्हे को अस्पताल में देखने के लिए पहुंचे तो वहां कोई नहीं थी. जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. वही इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि मामले की अभी जांच की जा रही है. अभी दूल्हे के पक्ष की तरफ से कोई सामने नहीं आया है.
यह भी पढ़ें: Punjab News: प्राइवेट अस्पताल का मुर्दा मरीज PGI में हुआ जिंदा, जानिए क्या है पूरा मामला