Haryana News: हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन आर्म लाइसेंस का शुभारंभ किया है. राज्य में लाइसेंस बनवाने के लिए अब ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. वहीं सीएम ने छह जिलों में आर्म ट्रेनिंग सेंटर की व्यवस्था भी की है. इस प्रक्रिया के शुरू होने से हथियार से संबंधित कुल 14 तरह की सेवाओं का लाभ मिलेगा.
खट्टर ने कहा, हमें भ्रष्टाचार के बारे में शिकायतें मिल रही हैं. नई ऑनलाइन प्रणाली के साथ किसी भी अनियमितता की कोई गुंजाइश नहीं होगी. पूरी प्रक्रिया अब 60 दिनों के बजाय 25 दिनों में पूरी की जा सकती है. आर्म लाइसेंस शुल्क भी 2,100 रुपये निर्धारित किया गया है, जिसमें से 1,500 रुपये प्रशिक्षण के लिए, 500 रुपये आवेदन के लिए और 100 रुपये अटल सेवा केंद्र के लिए जहां से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
मिलेंगी ये सुविधाएं
मिली जानकारी के अनुसार इस पोर्टल पर नए आर्म लाइसेंस, लाइसेंस रिन्यूअल, किस तरह का हथियार लेना है, बिक्री और हस्तांतरण, संबंधित एरिया में वैलीडिटी की एक्सटेंशन, आउट साइड लाइसेंस रजिस्ट्रेशन, क्षेत्राधिकार में पता बदलवाना, हथियार खरीदने की अवधि का एक्सटेंशन, हथियार कंर्वट करवाना आदि जैसी 14 सेवाएं उपलब्ध होंगी. इस ऑनलाइन सुविधा से दलालों की मदद नहीं लेनी पड़ेगी. आवेदनकर्ता के पास हथियार चलाने का प्रमाण पत्र होना चाहिए. साथ ही हथियार को सेफ कस्टडी में रखना होगा. वहीं आवेदन के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट, जन्म प्रमाण पत्र, आवास प्रमाण पत्र, पहचान के लिए एफिडेविड या सेल्फ डेक्लेरेशन देना होगा.