Tajinder Bagga Arrest: मनोहर लाल खट्टर ने तेजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी पर उठाए सवाल, कही ये बात
Tajinder Pal Singh Bagga Arrest: मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "पंजाब पुलिस को दिल्ली पुलिस को बताना चाहिए था. सुबह 5 बजे बग्गा को उठाया गया जिसके बाद उनके पिता ने FIR दर्ज कराई.
Tajinder Bagga Arrest: पंजाब पुलिस ने बीजेपी की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को आज उनके घर से गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद से ही बीजेपी आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमलावर है. इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर तेजिंदर पाल बग्गा की गिरफ्तार पर सवालिया निशान उठाए.
'दिल्ली पुलिस को दी जानी चाहिए थी सूचना'
मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "पंजाब पुलिस को दिल्ली पुलिस को बताना चाहिए था. सुबह 5 बजे बग्गा को उठाया गया जिसके बाद उनके पिता ने FIR दर्ज कराया. उन्होंने हरियाणा पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद हरियाणा पुलिस ने पिपिली के पास उस गाड़ी को रोका और दिल्ली पुलिस को सूचना दी."
'ये राजनीतिक मुद्दा'
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "उन्हें कानूनी प्रक्रिया का पालन करना चाहिए था और ये राजनीतिक मुद्दा है और चुनाव के दिनों तजिंदर बग्गा ने कुछ भाषण दिया होगा, उस समय एक दूसरे पर आरोप लगाए जाते हैं और उस समय कोई घटना होती है तो चुनाव आयोग का उसका संज्ञान लेती है."
दिल्ली पुलिस ने ली कस्टडी
बता दें कि तेजिंदर सिंह बग्गा को दिल्ली पुलिस ने कुरुक्षेत्र जाकर अपनी कस्टडी में ले लिया और उन्हें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ले आई है. बग्गा की अचानक गिरफ्तारी के बाद हरियाणा, दिल्ली और पंजाब पुलिस के बीच अजीब तमाशा देखने को मिला. पंजाब पुलिस कानूनी प्रक्रिया की बात कहती रही, लेकिन बग्गा को पंजाब नहीं ले जा पाई. उसे बीच में ही दिल्ली पुलिस के कहने पर हरियाणा पुलिस ने रास्ते में रोक दिया.
ये भी पढ़ें
Watch: तेजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी पर भड़के कैलाश विजयवर्गीय, कहा- 'जब बंदर के हाथ में...'
Tajinder Pal Singh Bagga की मां ने अरविंद केजरीवाल पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)