Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अपने वायरल वीडियो के चलते सुर्खियों में आ गए हैं. सीएम खट्टर रविवार को जनसंवाद कार्यक्रम कर रहे थे, जिसमें उन्होंने एक शख्स के सवाल पूछने पर उसे आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता ठहरा दिया और अपने साथियों से कहकर उसे बाहर निकालने का आदेश दे दिया.


सीएम खट्टर सिरसा में जनसंवाद कार्यक्रम कर रहे थे. यह कार्यक्रम नशामुक्ति के लेकर सुझाव मांगने के लिए था. उसी दौरान एक व्यक्ति ने जब मुख्यमंत्री से सवाल पूछा, तो सीएम खट्टर अपना आपा खो बैठे और उन्होंने उस शख्स को आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता बताया और उसे पीटकर बाहर निकालने का आदेश दे दिया. मुख्यमंत्री खट्टर ने उस शख्स के लिए कहा, "राजनीति मत करना दोस्तों.. ये राजनीति करने वाला है और आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है, इसकी उठाकर पिटाई करो और बाहर फेंको.. उठा ले जाओ इसको बाहर..". इसके बाद मुख्यमंत्री के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि उनके कार्यकर्ता उस शख्स को बाहर उठाकर ले जा रहे हैं.



मुख्यमंत्री ने महिला से कहा- 'चुप कर'


वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री की एक और वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक महिला को फटकार लगाते नजर आ रहे हैं. सिरसा के इसी कार्यक्रम में एक महिला से सीएम खट्टर कहते हैं, "रुक जा..रुक जा..कहीं से सीखा के भेजी हुई है तू ,बैठ जा. कहीं से सीखा के भेजा गया तुझे. चुप कर".


जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री के इस बर्ताव पर विपक्ष ने सरकार को घेर लिया है, तो वहीं आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री के इस व्यवहार की आलोचना की है. अपने इन बयानों को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सवालों के घेरे में घिर गए हैं. मुख्यमंत्री के दोनों ही वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Haryana: रोडवेज की बसों में बुजुर्गों को मिलेगी छूट, दिखाना होगा ये अहम दस्तावेज