Haryana News: NCR का दायरा बढ़ाने पर बोले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, जानिए क्या सुझाव दिया
Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मंनोहर लाल खट्टर ने केंद्र सरकार को सुझाव दिया है कि दिल्ली के केवल 100 किलोमीटर के दायरे में आने वाले क्षेत्रों को ही राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रखा जाए.
![Haryana News: NCR का दायरा बढ़ाने पर बोले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, जानिए क्या सुझाव दिया Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar suggest Center only areas within 100 km of Delhi kept in the National Capital Region NCR Haryana News: NCR का दायरा बढ़ाने पर बोले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, जानिए क्या सुझाव दिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/01/e82805cff8fd2e1d4c2ba8b254bc3541_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने केंद्र सरकार को सुझाव दिया है कि दिल्ली के केवल 100 किलोमीटर के दायरे में आने वाले क्षेत्रों को ही राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में रखा जाना चाहिए. राज्य सरकर की ओर से जारी बयान में खट्टर के हवाले से कहा है गया कि जब एनसीआर बना था तब दूर के जिलों के लोगों ने सोचा था कि इसमें उनका इलाका शामिल होने से बहुत लाभ होगा, लेकिन यह उनकी उम्मीदों के अनुरूप नहीं हुआ.
राज्य के 22 जिलों में से 14 जिले एनसीआर में
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार को सुझाव दिया है कि 100 किलोमीटर तक के क्षेत्र को ही एनसीआर में रखा जाना चाहिए. मुख्यमंत्री ने यह बात करनाल में लोक शिकायत सुनते हुए कही. हरियाणा के 22 जिलों में से 14 जिले एनसीआर में आते हैं. इनमें 100 किलोमीटर के दायरे से दूर चरखी-दादरी, करनाल, जींद और भिवानी जैसे जिले भी शामिल हैं.
एनसीआर क्या है
भारत में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानी नेशनल कैपिटल रीजन (NCR) देश का सबसे बड़ा राजधानी क्षेत्र है. एनसीआर में करीब 5 करोड़ लोग रहते हैं. एनसीआर में दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के कई शहर शामिल हैं. कई नए क्षेत्रों को शामिल किया गया है, ताकि उनका विकास ठीक से हो सके.
ये भी पढ़ें:
दिल्ली में omicron की दस्तक, जानिए- राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने क्या जानकारी दी है
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)