हरियाणा सिविल जज प्रीलिम्स परीक्षा 2021 के आयोजन की तारीख नजदीक आ गई है. कमीशन ने कुछ समय पहले घोषित किया था कि परीक्षा 13 नवंबर 2021 को आयोजित की जाएगी. इस दिन ये परीक्षा सुबह 11 से दोपहर 01 बजे के मध्य आयोजित होगी. सिविल जज (जूनियर डिवीजन) परीक्षा से संबंधित नोटिस आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है. इसके लिए हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है – hpsc.gov.in
परीक्षा पैटर्न –
इस परीक्षा के माध्यम से सिविल जज की 256 वैकेंसीज भरी जाएंगी. कैंडिडेट्स का चुनाव प्री परीक्षा, मेन्स और इंटरव्यू के आधार पर होगा. इस बारे में जानकारी देते हुए कमीशन ने कहा है कि, ‘प्री परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होगी जिसमें मल्टीपल च्वॉइस क्वैश्चंस आएंगे. जबकि मेन एग्जाम में सब्जेक्टिव या नरेटिव टाइप प्रश्न आएंगे. यही बात दोनों परीक्षाओं को अलग करती है’. प्री परीक्षा में चयनित होने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट के कम से कम 150 अंक आएं. हालांकि आरक्षित श्रेणी के लिए न्यूनतम मार्क्स 100 रखे गए हैं.
अन्य अहम जानकारियां –
प्री परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होगी जिसकी ओएमआर आंसर शीट्स को कंप्यूटर द्वारा स्कैन किया जाएगा. इसलिए इनके रीइवैल्युएशन की कोई व्यवस्था नहीं है.
परीक्षा दो घंटे की होगी और अधिकतम 125 प्रश्न पूछे जा सकते हैं. हर प्रश्न चा अंकों का होगा और गलत उत्तर के लिए 0.80 अंक काट लिए जाएंगे. यानी 1/5 अंकों की निगेटिव मार्किंग होगी.
चुने कैंडिडेट्स को फिर करना होगा आवेदन –
वे कैंडिडेट्स जिनका सेलेक्शन प्री परीक्षा में हो जाता है, उन्हें मेन्स एग्जाम के लिए फिर से सेपरेट फॉर्म भरना होगा. इस बाबत घोषणा कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर की जाएगी. प्री पास करने वाले कैंडिडेट्स मेन्स के लिए जाएंगे और मेन्स के बाद होगा इंटरव्यू. सभी स्टेजेस को पार करने वाले कैंडिडेट्स का सेलेक्शन फाइनल होगा.
यह भी पढ़ें:
IGNOU December TEE 2021 Date Sheet: इग्नू ने दिसंबर टीईई परीक्षा की टेंटेटिव डेट शीट की रिलीज