HPSC Haryana Civil Services Mains Exam Date 2022 Declared: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने एचपीएससी एचसीएस मुख्य परीक्षा 2021 (HPSC HCS Mains Exam 2021) की तारीख रिलीज कर दी है. वे कैंडिडेट्स जो परीक्षा के बाकी चरण पार कर चुके हैं, वे मुख्य परीक्षा (Haryana Civil Services Mains Exam 2021 Schedule) का शेड्यूल देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (Haryana Government Job) की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – hpsc.gov.in


इन डेट्स पर होगा एग्जाम –
हरियाणा लोक सेवा आयोग की हरियाणा सिविल सर्विसेस मुख्य परीक्षा (HPSC HCS Mains Exam 2021) का आयोजन अक्टूबर महीने की 29 और 30 तारीख को किया जाएगा. 29 और 30 अक्टूबर 2022 के दिन एचपीएससी एचसीएस मुख्य परीक्षा हरियाणा के पंचकुला में आयोजित की जाएगी. आयोग ने ये भी कहा है कि मुख्य परीक्षा के विस्तृत शेड्यूल की जानकारी जल्द ही दी जाएगी.


क्या लिखा है नोटिस में –
नोटिस में दिया है कि, एचसीएस (पूर्व बीआर) और अन्य संबद्ध सेवाओं - 2021 (विज्ञापन संख्या 3/2021) के पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित किए गए उम्मीदवारों की सामान्य जानकारी के लिए घोषणा की जाती, कि आयोग ने एचसीएस (पूर्व बीआर) और अन्य संबद्ध सेवाओं के लिए मुख्य लिखित परीक्षा - 2021 को 29 और 30 अक्टूबर 2022 को पंचकुला में आयोजित करने का अस्थायी रूप से निर्णय लिया है.


ऐसे चेक करें शेड्यूल –



  • शेड्यूल चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी hpsc.gov.in पर.

  • यहां होमपेज पर Announcement सेक्शन में जाएं.

  • यहां उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो, Announcements regarding Mains Written Examination Schedule for the posts of HCS (Ex. Br. ) & Other Allied Services Examination –

  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर एचपीएससी एचसीएस मुख्य परीक्षा 2021 का शेड्यूल दिया होगा.

  • यहां से शेड्यूल चेक करें और चाहें तो एक प्रिंट भी निकालकर रख सकते हैं.


नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan HC Bharti 2022: राजस्थान हाईकोर्ट में निकले 2500 से अधिक पदों के लिए आज से करें अप्लाई, जानें- आवेदन से जुड़ी अहम जानकारियां


Sarkari Naukri Alert: झारखंड SSC ने निकाली बंपर भर्तियां, 3000 से अधिक शिक्षक पदों के लिए 25 अगस्त से शुरू होंगे आवेदन 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI