Haryana News: हरियाणा के रोहतक जिले की सुनारिया जेल में शिष्या से यौन शोषण और एक पत्रकार की हत्या के मामले में आरोपी गुरमीत राम रहीम (Ram Rahim) को 40 दिन की पैरोल दी गई है. डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पैरोल मिलने के बाद लगातार हरियाणा सरकार (Haryana Government) से सवाल किए जा रहे है. राम रहीम को तीसरी बार जमानत देने को लेकर प्रदेश कांग्रेस बीजेपी को घेर रही है. जिसपर अब हरियाणा के मुख्यमंत्री और जेल मंत्री का जवाब आया है.
‘गुरमीत राम रहीम को पैरोल मिलने पर बोले हरियाणा सीएम’
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) का कहना है कि राम रहीम को 40 दिन की पैरोल मिलने की उन्हें कोई जानकारी नहीं है. खट्टर ने कहा- 'अगर उन्हें जमानत मिली है तो मैं उसमें उसमें दखल नहीं दूंगा. क्योंकि सभी प्रक्रियाओं का पालन करने के बाद ही पैरोल मिलने का अधिकार होता है.'
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख की पैरोल पर जेल मंत्री का भी आया बयान
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पैरोल मिलने पर हरियाणा के जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला (Ranjit Singh Chautala) का बयान भी सामने आया है. चौटाला ने कहा गुरमीत राम रहीम भी साधारण कैदी की तरह ही है. वो पहले भी कई बार पैरोल पर आ चुके हैं. ये उनका अपना अधिकार है. हर कैदी को पैरोल पर जाने का अधिकार होता है और पैरोल नहीं सक्षम अधिकारी देते हैं.
राम रहीम की पैरोल पर उठाये जा रहे है सवाल
गुरमीत राम रहीम को पैरोल मिलने पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गुरमीत राम रहीम आरोपी नहीं, बलात्कार के दोषी हैं. बीजेपी ने उपचुनाव में मदद के लिए पहले भी उन्हें 40 दिन की पैरोल दी थी. अब फिर उन्हें पैरोल दी गई है. राम रहीम जेल गए हैं या छुट्टी मनाने? वही पैरोल को लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने भी ट्वीट कर निशाना साधा है मालीवाल ने लिखा ''बलात्कारी हत्यारे राम रहीम को एक बार फिर 40 दिन की पैरोल दे दी गई है. बेशर्मी की सारी हदें पार हो चुकी हैं. देशवासी अपनी बेटियों को बचाएं, बलात्कारी आजाद घूमेंगे.
यह भी पढ़ें: Watch: लड़की पर कमेंट करना छात्र को पड़ा भारी, हरियाणा की इस टीचर ने सबके सामने लगा दी क्लास