Bharatpur Murder Case: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) ने शनिवार को कहा कि भिवानी (Bhivani) जिले में दो झुलसे हुए शव मिलने के मामले में जो कोई भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा. राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) जिले में स्थित घाटमीका गांव निवासी नासिर (25) और जुनैद उर्फ जूना (35) का बुधवार को कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया था और गुरुवार सुबह हरियाणा के भिवानी स्थित लोहारू में एक जली हुई कार से उनके झुलसे हुए शव ()Burnt Dead Body बरामद किए गए थे.


दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा: CM खट्टर


राजस्थान पुलिस ने मामले में बजरंग दल से जुड़े पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस घटना के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए खट्टर ने पंचकूला में कहा कि वह घटनाक्रमों पर नजर रखे हुए हैं. उन्होंने कहा कि चूंकि यह राजस्थान का विषय है, इसलिए हरियाणा पुलिस इस सिलसिले में राजस्थान पुलिस के साथ समन्वय कर रही है. हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि जो कोई दोषी पाया जाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि मामले में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी.


बता दें कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है, जबकि हरियाणा में बीजेपी सत्ता में है. राजस्थान पुलिस ने भिवानी घटना के सिलसिले में शुक्रवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान रिंकू सैनी के रूप में की गई है.


बजरंग दल ने की CBI जांच की मांग


कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भिवानी की घटना में संलिप्त लोगों के खिलाफ शनिवार को कठोर कार्रवाई की मांग की. इस बीच हरियाणा के भिवानी में और अन्य स्थानों पर बजरंग दल के सदस्यों ने संगठन के सदस्य मोनू मानेसर के खिलाफ राजस्थान पुलिस के मामला दर्ज किए जाने के खिलाफ प्रदर्शन किए. उन्होंने राजस्थान सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और मामले की सीबीआई जांच की मांग की.


ये भी पढ़ें: Bhiwani Murder Case: जुनैद-नासिर को जिंदा जलाने से पहले हरियाणा पुलिस के पास लेकर गए थे गौरक्षक? रिंकू सैनी का कबूलनामा