Haryana Corona News: सीएम खट्टर की अपील- सभी लोग बरतें सावधानी, बिना मास्क चार जिलो में लगेगा जुर्माना
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुग्राम में कहा, "राज्य में बढ़ती कोरोना की स्थिति को देखते हुए सभी लोगों से अपील है कि वे सभी सावधानी बरतें."

Haryana Corona Update: हरियाणा में कोविड के बढ़ते केस के बीच गुरुवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का बयान सामने आया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुग्राम में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि "राज्य में बढ़ती कोरोना की स्थिति को देखते हुए जिसमें गुरुग्राम ज्यादा प्रभावित ज़िला है, सभी लोगों से अपील है कि वे सभी सावधानी बरतें."
सीएम ने आगे कहा, "सरकार की तरफ से 4 ज़िलों में अधिकारियों को ज़्यादा सावधानी बरतने के लिए कहा गया है. हमने 4 जिला प्रशासनों (गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर) को कोविड की स्थिति पर नजर रखने का निर्देश दिया है. साथ ही साथ मास्क पहनना भी जरूरी किया गया है, ऐसा ना करने पर ज़ुर्माना लगाया जाएगा."
Gurugram | We've directed 4 district administrations (Gurugram, Faridabad, Sonipat & Jhajjar) to keep a vigil on the Covid situation. People have been asked to wear face masks and a fine of Rs 500 will be imposed for not wearing face masks: Haryana CM Manohar Lal Khattar pic.twitter.com/H5ee6yG9dr
— ANI (@ANI) April 21, 2022
सोमवार से हरियाणा के चार जिलों में मास्क लगाना अनिवार्य
सीएम मनोहर लाल का बयान आने से पहले राज्य के हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज ने कोरोना के बढ़ते केसों के बीच पहले ही राज्य के चार जिलों में फेस मास्क लगाने पर बड़ा निर्णय लिया था. सोमवार से हरियाणा के चार जिलों गुरूग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर में फेस मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. मंत्री अनिल विज ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह जानकारी दी थी.
राज्य में 310 में से अकेले गुरुग्राम में 225 कोरोना केस
इस बीच, गुरुग्राम में कोविड के मामलों में लगातार बढोत्तरी जारी है. राज्य में 310 में से एकेले गुरुग्राम में 225 कोरोना संक्रमण के केस आए हैं. इसी के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने सोमवार को ही गुरुग्राम सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में आने वाले चार जिलों में फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया था. देश में बड़ रहे कोरोना केसों को देखते हुए चौथी लहर की संभावना भी तेज हो गई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

