Haryana News: दिल्ली के जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज भी पहलवान धरने पर बैठे हुए हैं. पहलवानों के धरने को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का फिर एक बार बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर कानूनी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है. तो मैं खिलाड़ियों से अपील करता हूं कि इस विषय को एक सीमा से आगे ना बढ़ाएं.
पहले भी दे चुके हैं बयान
सीएम मनोहर लाल खट्टर का पहलवानों और दिल्ली पुलिस की झड़प के बाद भी बयान सामने आया था. उन्होंने कहा था कि खिलाड़ियों का मामला हरियाणा सरकार के संज्ञान में है लेकिन हरियाणा से जुड़ा हुआ नहीं होने की वजह से वो कार्रवाई नहीं कर सकते है. यह विषय दिल्ली और केंद्रीय टीमों से जुड़ा हुआ है.
डिप्टी सीएम और गृह मंत्री का भी आया बयान
प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज भी पहलवानों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके है. उन्होंने कहा कि ये सारा मामला उच्च स्तर पर टेकअप किया जा रहा है, मैं पूरी तरह से खिलाड़ियों के साथ हूं. अगर ऊपर सरकार में बात करनी होगी तो मैं करूंगा. वहीं डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा था कि दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. खिलाड़ियों के बयान दर्ज करवा दिए गए है. दिल्ली पुलिस जल्द इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई करें.
सीएम खट्टर की शाह से मुलाकात
जंतर-मंतर पर चल रहे पहलवानों के धरने के बीच सीएम खट्टर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बीते सोमवार को मुलाकात की थी. सीएम खट्टर ने धरने में जुट रहे विपक्षी नेताओं के बारे में बातचीत की थी. पहलवानों का धरना हरियाणा सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार के लिए भी परेशानी का सबब बन गया है.
यह भी पढ़ें: Amritsar Blast News: ..तो इस वजह से अमृतसर स्वर्ण मंदिर इलाके में हुए 3 बम धमाके, पंजाब पुलिस ने बताया सच