हरियाणा सरकार ने कैंसर के तीसरे और चौथे चरण के मरीजों को पेंशन देगी, इसके साथ ही प्रदेश सरकार थैलेसीमिया और हीमोफिलिया से पीड़ित मरीजों को 2500 रुपये प्रति महीने की पेंशन देगी. इस बात की घोषणा खुद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने की ही. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ अंबाला में 72 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित अटल कैंसर केयर सेंटर का उद्घाटन करने के बाद यह घोषणा की है. सीएम खट्टर ने कहा कि हर साल लगभग 28,000 कैंसर रोगी हरियाणा आते हैं और इस केंद्र के खुलने से उन्हें सुलभ, सस्ता और व्यापक इलाज मिलेगा.
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इस उद्घाटन के बाद घोषण की मैं स्टेज 3 और 4 के कैंसर मरीजों को हरियाणा सरकार द्वारा 2,500 रुपए प्रतिमाह पेंशन दिए जाने की घोषणा करता हूँ. इसके साथ ही थैलेसीमिया और हीमोफीलिया के मरीजों के लिए भी 2,500 रुपये पेंशन को मैं आज मंजूरी देता हूँ. इससे पहले राज्य सरकार पहले से ही एड्स रोगियों को पेंशन देती है. सीएम ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत कैंसर का इलाज मुफ्त किया जाएगा, जिसके तहत इलाज पर एक लाख रुपये तक का खर्च आता है.
इस मौके पर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि यह केवल कैंसर के अस्पताल की बिल्डिंग नहीं है, विश्वास है उन तमाम कैंसर से लड़ते योद्धाओं के लिए कि अपनी इस लड़ाई में वह अकेले नहीं हैं. हरियाणा वासियों को गुणवत्तापूर्ण व सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं देना हमारी प्राथमिक्ता है. वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उद्घाटन करने के बाद कहा कि इस अस्पताल से ना केवल हरियाणा ही बल्कि पड़ोसी राज्य पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड आदि के कैंसर रोगियों को भी सस्ता और विश्वस्तरीय उपचार मिल सकेगा.