Haryana Prithviraj Chauhan Statue Unveiling: हरियाणा के झज्जर जिले के कुलाना गावं में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और मुख्यंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने रविवार को सम्राट पृथ्वीराज चौहान की मूर्ति का अनावरण किया. इस मौके पर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान के नाम से शोध केंद्र बनाया जाएगा. सीएम खट्टर ने कहा कि आज का दिन इतिहास को जीवित करने का दिन है, आज तक इतिहास को तोड़मरोड़ कर पेश किया जाता रहा है. इस मौके पर कुलाना चौक का नामकरण पृथ्वीराज चौहान के नाम से किया गया.
इस कार्यक्रम को लेकर सीएम खट्टर ने ट्वीट कर लिखा, "आज गाँव कुलाना (झज्जर) में माननीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ महान योद्धा, सम्राट पृथ्वीराज चौहान जी के प्रतिमा अनावरण समारोह में शामिल हुआ. यह भव्य प्रतिमा देश-प्रदेश के युवाओं के हृदय में सम्राट की महानता के किस्से और वीर गाथाओं को जीवित रखने का कार्य करेगी."
झज्जर जिले की सड़कों के निर्माण के लिए 100 करोड़ रुपये की घोषणा
वहीं सीएम खट्टर ने अग्निवीर योजना के तहत सेना में नौकरी करके आने वाले युवाओं को नौकरी की गारंटी दी. सीएम ने झज्जर में राजपूत भवन बनाने के लिए 21 लाख रुपये देने की घोषणा की और
झज्जर जिले में सड़कों के निर्माण के लिए 100 करोड़ रुपये देने का एलान किया. इसके साथ ही झज्जर जिले के गांवों के विकास के लिए भी पंचायतों के माध्यम से 100 करोड़ रुपये देने की घोषणा की और झज्जर जिले के मातनहेल गांव में सैनिक स्कूल बनाने की मांग मुख्यमंत्री ने राजनाथ सिंह से की.
झज्जर जिले में बनेंगे किसान स्कूल
सीएम खट्टर ने कहा कि झज्जर में नया सेक्टर 9 विकसित किया जाएगा. खेतों में जलभराव की समस्या को दूर करने के अधिकारियों को आदेश दिए और झज्जर जिले में किसान स्कूल बनाने की घोषणा की. इस कार्यक्रम में झज्जर जिला के अलावा आस-पास के जिलों की 36 बिरादरियों की सरदारी भी रही. इस मौके पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान की गिनती भारतवर्ष के उन महान शासकों में होती है जिन्होंने केवल एक बड़े भूभाग पर ही राज नही किया बल्कि अपने शौर्य, पराक्रम, न्यायप्रियता और जन कल्याण के चलते जनता के दिलों पर भी राज करने में कामयाबी हासिल की.