Haryana Desi Cow Subsidy: देसी गाय की खरीद पर किसानों को 25 हजार की सब्सिडी देगी हरियाणा सरकार, जानें- डिटेल
Haryana News: हरियाणा की खट्टर सरकार ने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के किसानों के लिए एक बडा एलान किया है. हरियाणा सरकार किसानों को देसी गाय खरीदने पर 25 हजार की सब्सिडी देगी.
Haryana Government Desi Cow Subsidy: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को प्रदेश के किसानों के लिए एक बड़ा एलान किया है. सीएम खट्टर ने देशी नस्ल की गायों की खरीद पर किसानों को 25,000 रुपये तक की सब्सिडी देने की घोषणा की है. इस सब्सिडी के लिए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के निर्धारित पोर्टल पर पंजीकृत दो से पांच एकड़ भूमि वाले और स्वेच्छा से प्राकृतिक खेती अपनाने वाले किसानों को देशी गाय की नस्ल खरीदने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाएगी. सीएम खट्टर ने कहा कि प्रदेश में 50 हजार एकड़ भूमि पर प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखा गया है और इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर प्रखंड में प्राकृतिक खेती की प्रदर्शनी लगाई जाएगी.
इस सब्सिडी को लेकर मुख्यमंत्री खट्टर ने ट्वीट करते हुए लिखा-हरियाणा में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए देसी गाय की खरीद पर 25 हजार रूपये तक की सब्सिडी और जीवामृत का घोल तैयार करने के लिए चार बड़े ड्रम किसानों को नि:शुल्क दिए जाएंगे. सीएम खट्टर ने रविवार को करनाल में प्राकृतिक खेती पर आयोजित राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में विभागीय तकनीकी कर्मचारियों से सीधा संवाद किया. इसके बाद ही सीएम ने प्रदेश में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए इसकी घोषणा की.
हरियाणा में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए देसी गाय की खरीद पर 25 हजार रूपये तक की सब्सिडी और जीवामृत का घोल तैयार करने के लिए चार बड़े ड्रम किसानों को नि:शुल्क दिए जाएंगे। pic.twitter.com/zOMNFbw0Fu
— Manohar Lal (@mlkhattar) June 26, 2022
यूट्यूब ने हटाया Sidhu Moosewala का नया गाना SYL, जानें- क्यों हुआ यह एक्शन
सीएम ने करनाल में आयोजित प्राकृतिक खेती पर राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में कृषि विशेषज्ञों के साथ बातचीत की. इस दौरान सीएम ने कहा कि सिक्किम देश का पहला राज्य है जो पूरी तरह से प्राकृतिक खेती की ओर बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में भी काफी काम हो रहा है, अब हरियाणा सरकार देसी गायों की खरीद पर सब्सिडी देने की नई पहल करेगी. सीए मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मुझे खुशी है कि किसान अब प्राकृतिक खेती को समझ रहे हैं और अब तक राज्य के 1,253 किसानों ने कृषि विभाग द्वारा बनाए गए पोर्टल पर इस पद्धति को अपनाने के लिए स्वेच्छा से अपना रजिस्ट्रेशन कराया है.