(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haryana Politics: विरोध के बाद CM खट्टर का यू-टर्न, महिला को फोन कर बोले- 'चंद्रयान-4 पर भेजने की बात बस एक मजाक'
Chandigarh: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जिस महिला को चंद्रयान- 4 पर भेजने की बात की थी. शनिवार को उससे फोन पर बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने किसी दुर्भावना से प्रेरित होकर वो बात नहीं कही.
Haryana News: अपने क्षेत्र में रोजगार के लिए फैक्ट्री लगाने की मांग करने वाली महिला को चंद्रयान-4 में भेजने की बात कहने वाले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने अब अपनी बात से यू-टर्न ले लिया है. शनिवार को उन्होंने उस महिला से फोन पर बात की और कहा कि चंद्रयान-4 वाली बात उन्होंने मजाक में कही थी.
‘छोटी बहन मानकर मजाक में कहा’
सीएम खट्टर ने महिला सुमन से बात करके कहा कि मैंने किसी दुर्भावना से प्रेरित होकर वो बात नहीं कही. मैं तो बहन-बेटियों की कद्र करता हूं. मैंने तो छोटी बहन मानकर मजाक में ऐसा कहा था. वहीं सीएम खट्टर से हुई बातचीत के बाद सुमन ने बताया कि सीएम खट्टर ने उन्हें फोन पर कहा कि आप मेरी बहन जैसी हो और एक्टिव महिला हो. आपने जो समझा वो मेरा कहने का भाव नहीं था. सुमन का कहना है कि सीएम खट्टर ने उन्हें चंडीगढ़ आकर अपनी मांगे बताने के लिए कहा है. सुमन ने कहा कि अब उन्हें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से कोई शिकायत नहीं है.
सीएम पर हमलावर हुआ था विपक्ष
आपको बता दें कि हांसी के गांव थुराना में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान महिला सुमन ने गांव में फैक्ट्री लगाने की मांग की थी. जिसपर सीएम खट्टर ने उन्हें कहा था कि अब जब चंद्रयान- 4 जाएगा, तो उसमें तुम्हें भेजा जाएगा. इसके बाद वहां मौजूद लोग ठहाका मारकर हंसने लगे थे और सीएम ने महिला सुमन को नीचे बैठा दिया था. सीएम खट्टर के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. विपक्ष भी सीएम खट्टर पर जमकर हमलावर हुआ. वही महिला सुमन ने कहा कि वो भी इस बयान से आहत हुई है.
विधायक पहुंचे महिला के घर
हांसी के विधायक विनोद भयाना शनिवार को महिला सुमन के घर भाटोल जाटान पहुंचे. इस दौरान विधायक विनोद भयाना महिला सुमन की बात मुख्यमंत्री से करवाई. वहीं इस मुलाकात को लेकर विधायक विनोद भयाना का कहना है कि उन्होंने सरकार से मुख्यमंत्री के कहने से महिला से मुलाकात नहीं की है. बल्कि उन्होंने तो एक विधायक होने के नाते गलतफहमी दूर करने का प्रयास किया है.
यह भी पढ़ें: Haryana Weather Today: हरियाणा में मानसून की बारिश से तापमान लुढ़का, 15 सितंबर तक ऐसा रहेगा मौसम