Haryana News: हरियाणा के पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री एवं अंबाला से सांसद रतन लाल कटारिया का गुरुवार सुबह निधन हो गया है. उनके निधन पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शोक जताया है. सीएम खट्टर ने ट्वीट कर लिखा- पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री एवं अंबाला से सांसद श्री रतन लाल कटारिया जी के निधन से मन अत्यंत दुःखी है. समाज के हित और हरियाणा के लोगों की उन्नति के लिए उन्होंने हमेशा संसद में आवाज़ उठाई. 


उनका चले जाना राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिवार को इस कठिन घड़ी में संबल प्रदान करें. ॐ शांति !



डिप्टी सीएम चौटाला ने भी जताया शोक


हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भी कटारिया के निधन पर शोक जताया है. चौटाला ने ट्वीट कर लिखा- अंबाला से बीजेपी सांसद, हरियाणा के वरिष्ठ नेता श्री रतनलाल कटारिया जी के आकस्मिक निधन का समाचार सुनकर दुःखी हूं. प्रदेश की राजनीति के लिए ये बड़ी क्षति है. भगवान दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं परिजनों को यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें. विनम्र श्रद्धांजलि.


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने भी जताया शोक


अंबाला से सांसद रतन लाल कटारिया के निधन पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने भी शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- हंसते हंसते रूला गये श्री रतन लाल कटारिया, हंसमुख स्वभाव उनके व्यक्तित्व में सबसे ऊपर था, ग़रीबी से उठकर केंद्रीय मंत्री तक पहुंचे,बहुत जल्दी हमारे बीच से चले गये, जनसेवा, विनम्र मित्रवत स्वभाव उनकी पूंजी थी, उनका घर बीजेपी का घर है, दशकों तक उनके साथ काम करने का मौक़ा मिला,  उनका जाना, देश,  प्रदेश, व बीजेपी एवं मेरी निजी क्षति है. भावपूर्ण श्रद्धांजली 


चंडीगढ़ पीजीआई में ली अंतिम सांस


आपको बता दें कि बीजेपी सांसद रतन लाल कटारिया लंबे समय से बीमार चल रहे थे. पीजीआई चंडीगढ़ में उनका ईलाज चल रहा था. उनके निधन से हरियाणा बीजेपी में शोक की लहर छाई हुई है. उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पर रखवाया जाएगा और मनीमाजरा में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. 


यह भी पढ़ें: Rattan Lal Kataria: हरियाणा BJP के वरिष्ठ नेता रतनलाल कटारिया का निधन, इन पदों पर रहकर पार्टी को बनाया था मजबूत, कुमारी शैलजा को 2 बार दी मात