CM Manohar Lal Khattar Inaugurated Karnal IDTR: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज शनिवार को करनाल में ड्राइविंग प्रशिक्षण और अनुसंधान संस्थान (आईडीटीआर) का उद्घाटन किया. यहां पर दुपहिया वाहन, तिपहिया, चौपहिया तथा हल्के व भारी वाहनों को चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस अवसर पर सीएम खट्टर ने कहा कि इस केन्द्र के स्थापित होने से करनाल तथा आसपास के जिलों के नागरिकों को बहुत लाभ होगा. यहां प्रतिदिन 300 से 350 युवाओं को हल्के व भारी मोटर वाहन चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा.


करनाल में बस स्टेंड के पास बने आईडीटीआर का उद्घाटन करते हुए सीएम ने कहा कि हमारे देश में यातायात की स्थिति गंभीर होती जा रही है. हर दिन बढ़ते यातायात की वजह से सड़क दुर्घटनाओं में भी बढोतरी हो रही है अगर ड्राइविंग के अच्छे प्रशिक्षण से हमें अच्छे चालक मिलेंगे व सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी. क्योंकि इस समय सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों की सही जानकारी प्रत्येक वाहन चालक के लिए बड़ी जरूरी है.



Bajrang Punia Won Gold: बजरंग पुनिया ने कनाडा के पहलवान को चित कर जीता गोल्ड, लाडले के स्वागत के लिए परिवार ने की जोरदार तैयारियां


बता दें कि सीएम खट्टर ने इसका शिलान्यास 29 मार्च, 2018 को किया था और इस संस्थान को खोलने की घोषणा भी उन्होंने ही 14 दिसम्बर, 2016 को की थी. इसकी लागत लगभग 34 करोड़ रुपये है जो 9.25 एकड़ जमीन पर होण्डा मोटर स्कूटर इण्डिया लिमिटिड और हरियाणा सरकार के सहयोग से स्थापित किया गया है. इस संस्थान में ऑटोमेटिड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक, आधुनिक प्रशिक्षण उपकरण और कम्प्यूटरीकृत प्रणाली से युक्त क्लास रूम, वर्कशॉप, इंजन रूम और इलेक्ट्रॉनिक्स डिस्प्ले बनाये गये हैं. यहां दोपहिया, तिपहिया, चारपहिया, लाइट मोटर तथा भारी वाहनों के चालन की ट्रेनिंग दी जाएगी. 


Punjab Politics: चंडीगढ़ जिला अदालत में पेश हुए पंजाब के सीएम भगवंत मान, जानिए क्या है पूरा मामला