Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) शुक्रवार (3 जनवरी) जींद जिले के नरवाना पहुंचे. जहां उन्होंने मेला मंडी ग्राउंड गुरु रविदास जयंती समारोह में शिरकत की. इस दौरान सीएम खट्टर आज जींद जिले को करीब 29 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात देने वाले है. जयंती समारोह के कार्यक्रम के बाद सीएम इन परियोजनाओं का उद्घाटन करने वाले है. सीएम के आगमन को लेकर जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखी गई. 20 से ज्यादा जगहों पर पुलिस नाके लगाए गए है. सरपंचों के विरोध को देखते हुए ये सारी व्यवस्थाएं की गई है.  


इन परियोजनाओं का होगा उद्घाटन


मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जींद जिले के उचाना खुर्द में 1 करोड़ 12 लाख 33 हजार रुपए की लागत से बने सामुदायिक केंद्र का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा सीएम 2.65 करोड़ रुपए की लागत से बने बाल भवन का भी उद्घाटन करने वाले है. जींद जिले के फरैण कलां में बने बिजली निगम के 33 केवी सब स्टेशन उद्घाटन भी सीएम करने वाले है. 


सरपंच कर रहे है विरोध प्रदर्शन


सीएम मनोहर लाल खट्टर के आने से पहले ही सरपंचों ने नरवाना में विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया था. जिसको देखते हुए शहर में हर नाके पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई. ऐसे में विरोध प्रदर्शन करने पहुंच रहे सरपंचों को हिरासत में ले लिया और पुलिस वाहन से उन्हें वहां से ले गए. सरपंचों को पुलिसकर्मियों ने ढाकल गांव और बद्दोवाल टोल प्जाला पर पास से हिरासत में लिया. कुछ सरपंचों को पुलिस हिसार तो कुछ सरपंचों को कैथल ले जाया गया है. हरियाणा में सरपंच लंबे समय से सरकार की ई-टेंडरिंग का विरोध कर रहे है. इस दौरान सरपंच अलग-अलग जिलों में आंदोलन कर रहे है. वही ई-टेंडरिंग को लेकर पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायलय में सोमवार को सुनवाई होनी है, जिसपर विरोध कर सरपंचों की निगाहें टिकी हुई है.


यह भी पढ़ें: Haryana Kisan Andolan: सोनीपत से किसान नेताओं ने किया एलान, सरकार ने मांगें नहीं मानीं तो करेंगे बड़ा आंदोलन