Haryana Mukhyamantri Vyapari Kshatipurti Beema Yojana: हरियाणा की खट्टर सरकार ने शुक्रवार को प्रदेश के छोटे व्यापारियों के हित में एक बड़ा फैसला लिया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य के छोटे व्यापारियों को बीमा लाभ देने के लिए मुख्यमंत्री व्यपारी क्षतीपूर्ति बीमा योजना (Mukhyamantri Vyapari Kshatipurti Beema Yojana ) लागू की. इस योजना के तहत व्यापारियों को सामान्य बीमा दर पर आग, बाढ़ आदि से हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी. 
 
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने पंचकूला में छोटे व्यापारियों के नुकसान की भरपाई के लिए मुख्यमंत्री व्यापारी क्षतिपूर्ति बीमा योजना लागू करने की घोषणा की.  सीएम मनोहर लाल खट्टर ने आज पंचकूला में ‘छोटे व्यापारी रेहड़ी बाजार पुनर्वास योजना’ का शुभारंभ एवं अंत्योदय मार्केट का शिलान्यास किया. इसके साथ ही उन्होंने 8 अलॉटियों को पजैशन लेटर वितरित कर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का ब्रोशर भी जारी किया. सीएम ने कहा सरकार द्वारा पंचकूला के सेक्टर 7, 11 व 17 में भी रेहड़ी मार्केट में पक्के बूथ बनाकर दिए जायेंगे तथा गुरुग्राम, फरीदाबाद सहित राज्य की सभी रेहड़ी मार्केट में पक्के बूथ बनाकर अलाट किए जाएंगे.



बता दें कि करीब एक महीने पहले पंचकूला के सेक्टर 9 स्थित रेहरी बाजार में भीषण आग लग गई थी, जिससे इलाके की कई दुकानों को नुकसान पहुंचा था. इस हादसे को लेकर सीएम ने कहा कि उस दुर्भाग्यपूर्ण दिन जब पंचकूला का पूरा रेहड़ी बाजार आग की चपेट में आ गया था, सरकार ने एक प्रस्ताव पर काम करने का फैसला किया था ताकि इन व्यापारियों को कोई परेशानी न हो.


सीएम ने कहा कि इस योजना के तहत हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा छोटे व्यापारियों को भी बाजार भाव में 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. हालांर यह छूट अतिक्रमणकारियों पर लागू नहीं होगी. उन्होंने कहा कि मौजूदा बाजार के हिसाब से बूथ की कीमत करीब 17 लाख रुपये है, लेकिन छूट के बाद करीब 13 लाख रुपये में एक छोटा बूथ उपलब्ध होगा और एक बैंक से 75 फीसदी ऋण सुविधा की भी व्यवस्था की गई है. सीएम ने कहा कि अगर आवंटी 180 दिनों के भीतर पूरी राशि जमा कर देता है तो उसे पूरे ब्याज पर छूट दी जाएगी. 


Chandigarh News: चंडीगढ़ में अब नगर निगम कर्मचारियों को मिलेगा 40 लाख का बीमा कवर, प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित ने किया एलान


Punjab: पठानकोट में अस्पताल में गर्भवती महिला को भर्ती करने से किया इनकार, फर्श पर दिया बच्चे को जन्म