CM Manohar Lal Khattar on Gurugram Namaz Row: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में लगातार खुले में नमाज को लेकर हो रहे विरोध पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अब बयान दिया है. सीएम खट्टर ने बोलते हुए कहा कि खुले में नमाज बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इस पूरे मामले को लेकर जिला प्रशासन को भी पहले ही आदेश जारी किए जा चुके है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोग वहीं नमाज पढ़ें जहां प्रशासन की तरफ से सुनिश्चित किया गया है या फिर जो उनकी नमाज पढ़ने की जगह है. सीएम ने कहा कि खुले में नमाज बिल्कुल गलत है और इसको लेकर पूरी तरह से प्रशासन सख्त भी है.


पूरे मामले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर जिला प्रशासन इस पर मंथन कर रहा है और सभी लोगों को समझना भी चाहिए कि खुले में नमाज करना गलत है, क्योंकि प्रशासन की तरफ से मुस्लिम समुदाय के लोगों को पहले ही जगह सुनिश्चित की हुई है. ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों से लगातार खुले में नमाज पढ़ने को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों का हिंदू संगठन विरोध कर रहे हैं, इस मामले को लेकर कई बार दोनों समुदायों के बीच सहमति जताई गई, लेकिन मुस्लिम समुदायों के बीच पड़ी दरार के बीच इस मामले पर फिलहाल एक बार फिर बवाल होता नजर आ रहा है. वहीं सीएम मनोहर लाल ने यह साफ कर दिया है कि खुले में नमाज बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी.


यह भी पढ़ें-


Omicron Cases in Maharashtra: महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के 7 नए केस सामने आए, राज्य में कुल मामलों की संख्या हुई 17


Farmers Protest: किसान 'घर वापसी' को तैयार, राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा- इस सत्याग्रह की आज आखिरी रात